कमी से होने वाली रोग :- स्कर्वी रोग , विटामिन C की कमी से स्कर्वी रोग की संभावना हो जाती है जिसके कारण शरीर में हर समय थकान, मांसपेशियों में कमजोरी, जोड़ों में दर्द, मसूड़ों से खून आने और पैरों में लाल निशान जैसी परेशानियाँ हो जाती हैं। इसके अलावा शरीर की इम्यूनिटी कमजोर हो जाने से छोटी-छोटी बीमारियाँ और खांसी, जुकाम, मुंह के रोग, दाँत व त्वचा के रोग, पेट में अल्सर आदि परेशानियाँ हो सकती हैं।
श्रोत (Source) :- संतरा, अन्नानास, अनार, आम आदि जैसे फल और नींबू, आंवले ,शकरकंद, मूली, बैंगन और प्याज जैसी सब्जियों में भी यह पाया जाता है।
विटामिन “D” :- विटामिन D शरीर में कैल्शियम और फास्फोरस को जज़्ब करने में मदद करता है। इससे हड्डियाँ मजबूत रहती हैं। यह बच्चों के विकास के लिए बहुत जरूरी है।
रासायनिक नाम :- कैल्शिफेराल
कमी से होने वाली रोग :- रिकेट्स। विटामिन डी की कमी हो जाए तो वो रिकेट्स और पूर्ण विकसित व्यक्ति के शरीर में ओस्टियोपोर्रोसिस रोग हो जाता है जिससे हड्डियाँ पतली और कमजोर हो जाती हैं।
श्रोत (Source) :- विटामिन D का सबसे अच्छा सोर्स सूरज की किरनें हैं। इसके अलावा दूध, मलाई, मक्खन, मूँगफली और तिल के सेवन से भी यह प्राप्त किया जा सकता है
विटामिन “K” :- शरीर में ब्लड को गाढ़ा करके जमाने का काम विटामिन K ही करता है। इस
रासायनिक नाम :- फिलोक्विनान
कमी से होने वाली रोग :- विटामिन की कमी से ब्लड की क्लोटिंग नहीं हो पाती है और खून का बहाव रोकना मुश्किल हो जाता है।
श्रोत (Source) - हरी सब्जियाँ, अंकुरित अनाज, दूध और फलों का सेवन किया जाए तो हमारे शरीर में हमेशा विटामिन की पूर्ति बनी रहेगी।
विटामिन के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य
• विटामिन’ शब्द किसने दिया - फांक ने 1911 र्ड़.
• जल में घुलनशील विटामिन कौन से हैं - B व C
• विटामिन ‘A’ की कमी से कौन सा रोग हो जाता है - रतौधी रोग जाता है
• विटामिन A सबसे अधिक किसमें पाया जाता है - दूध व अंडा में जाता है
• विटामिन A का रासायनिक नाम क्या है – रेटिनॉल है
• किस विटामिन में कोबाल्ट होता है - B-12
• रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है -विटामिन-A
• विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है - बेरी बेरी
• विटामिन B सबसे अधिक किसमें पाया जाता है - मांस, हरी सब्जी
• विटामिन ‘C’ की कमी से कौन सा रोग हो जाता है - स्कर्वी जाता है
• विटामिन ‘C’ सबसे अधिक किसमे पाया जाता है - नींबू, संतरा, नारंगी
• विटामिन ‘C’ का रासायनिक नाम क्या है - एस्कार्बिक एसिड
• विटामिन ‘D’ की कमी से कौन सा रोग हो जाता है - सूखा रोग या रिकेट्स रोग
• विटामिन ‘D’ का रासायनिक नाम क्या है - कैल्सिफैरॉल
• विटामिन ‘D’ सबसे अधिक किसमें पाया जाता - मछली, दूध, अंडा
• विटामिन ‘E’ की कमी से कौन सा रोग हो जाता है - नपुंसकता
• विटामिन ‘E’ का रासायनिक नाम क्या है - टोकोफैरॉल
• विटामिन ‘E’ किसमें सर्वाधिक पाया जाता है - हरी सब्जी, दूध जाता है
• विटामिन ‘E’ की कमी से कौन सा रोग हो जाता है - रक्त का थक्का न बनना
• विटामिन ‘K’का रासायनिक नाम क्या है - फाइलोक्विनोन है
• विटामिन ‘K’ सबसे अधिक किसमें पाया जाता हैं - टमाटर, हरी सब्जी
• भोजन का अनिवार्य अवयव क्या है - कार्बोहाइड्रेट है
• विटामिन B 12 में कौन सा तत्व पाया जाता है - कोबाल्ट है
• किस विटामिन की कमी के कारण मसूडों से रक्त आना तथा दाँत हिलने आरभ हो जाते हैं - विटामिन C की कमी मे
• किस विटामिन में थायमीन होता है - विटामिन B1 में
• मानव शरीर में विटामिन A कहाँ सचित रहता है - यकृत में
• गाजर में कौन सी विटामिन सर्वाधिक पाई जाती है - विटामिन-A
• विटामिन A किसके लिए महत्वपूर्ण है - आँखों की रोशनी के लिए
• मछलियों के तेल में कौन सा विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता - विटामिन D
• रक्त स्कदन में कौन सा विटामिन क्रियाशील होता है - विटामिन K होता है
Competitive Exam Syllabus GK , Small Business Ideas,Low Investment Business Ideas, Kraft Board And Papers Manufacturer Mills ,जानिए EPF Member’s Form-19, फॉर्म-10C, फॉर्म-31, फॉर्म-10D कब भरा जाता है ,
विटामिनों के रासायनिक नाम ,पेट में गैस की समस्या , गर्मियों में अपने चहेरे काला होने से बचाये , Bel Patra JuiceHealth Benefits बेल की पत्तियों के काढ़े का सेवन गर्मियों में लाभप्रद ,करेला के फायदे |, लहसुन के फायदेप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये ,बालों को मजबूत बनाये,सर्दी जुखाम मिटाए , पेट में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय ,चोट क घाव भरने के लिए ये देशी दवाई का उपयोग करे , दाद और खुजली की यह अचूक दवा जरूर देखिये , मुंह के छाले से परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय ,दाँत में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय , पाचन से जुड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देता है? हैजा, दस्त,पेचिश,पीलियाएकउत्कृष्टहर्बलदवाई अमरूद के पत्तों के फायदे - मधुमेह ,ब्लड प्रेशर कंट्रोल ,पाचन तंत्र को दुरुस्त रखे .