मुँह के छाले पेट की खराबी के कारण ही अधिकतर होते है। खाना पीना ठीक न होने की वजह से आमतौर पर पेट साफ नहीं होता और इससे हमें कई समस्याएं होने लगती हैं। इसी में से एक समस्या है मुंह के छाले। छाले को घरेलु उपाय से भी ठीक किया जाता है और बहुत जल्दी ठीक भी हो जाते है।
घरेलु उपाय और बिधि-
कत्थे का गाढ़ा छालो के लिए बहुत ही फायदे मंद होता है। इसे पानी के साथ गाढ़ा बना लेते है फिर छालो पे लेप लगा कर कुछ समय तक रखते है इससे छालों को आराम मिलता हैं।
१ चम्मच हल्दी को एक लीटर पानी में उबालें। पानी ठंडा होने पर दिन में २-३ बार कुल्ला करें , ३-४ दिन में छाले ठीक हो जाएंगे। उबालना नहीं चाहते, तो हल्दी को पानी में डाल ले फिर इस पानी को छानकर कुल्ला करने से मुंह के छाले खत्म हो जाते हैं।
अमरूद की दो-तीन पत्तियों को कत्था मिलाकर खूब चबाने से छाले ठीक हो जाते हैं।
जामुन के कोमल पत्तों को पीसकर, पानी में मिलाकर कुल्ला करने से छाले दूर हो जाते हैं।
पीपल की छाल और पत्तों को पीसकर छालों पर लगाने से छाले खत्म हो जाते हैं।
चमेली के पत्तों को चबाकर थूकने से भी छाले खत्म हो जाते हैं।
तुलसी के पत्ते बहुत जल्दी छाले से आराम दिलाते है| मुहं की जुडी सारी बीमारियों को ये दूर करता है ५-६ तुलसी पत्ते धो लें इसे धीरे धीरे चबाएं और थोडा पानी भी पियें | सुबह व शाम दिन में २ बार ऐसा करें छाले दूर हो जायेंगे |