गर्मी में अपने चहेरे कैसे काला होने से बचाये (How to protect your face from turning black)
दोस्तों
जैसा की आप सभी जानते है की गर्मी आ चुकी है और इस मौसम में चेहरा काला होना और रुखा पन रहना आम बात है इससे बचने के लिए मै आप को घरेलु उपाय बता रहा हु जो आप घर पे ही इससे कर सकते हो।
दोस्तों जैसा की आप जानते ही हो की काम करने के लिए घर से बहार जाना ही होता है और ऐसे में घुप भी लग सकती है तो इससे बचने के लिए कॉटन का कपडा से चेहरे को कभर कर लो इससे आप के स्किन को घुप नहीं लगेगी।
दोस्तों अब मै आप को चेहरा कैसे क्लीन करना है ये बता रहा हु जो आप घर पे पे भी कर सकते हो , सब से पहले आप को २ चम्मच हल्दी ,और नारियल का तेल ,अब दोनों को मिला लगे फिर इससे अपने चेहरे पे ५ मिनट तक लगा के रखना है
अब चेहरे को नरम पानी से धोलो ,इस नुस्क को १ हप्ते में एक बार या २ बार कीजिये , कुछ टाइम बाद आप पाएंगे की आप का चेहरा पहले से साफ और चमक आ जाएगी।
इसके अलावा एलोवेरा का पेस्ट (पतियों के अंदर का रस ) चेहरे पे लगाने से चमक आती है और चेहरे में गोरापन आता है उसका भी आप उपयोग कर सकते हो।
बस दोस्तों इतना ही यदि ये अच्छा लगा हो तो इसे लाइक,शेयर और चैनल को फॉलो करें
विटामिनों के रासायनिक नाम ,पेट में गैस की समस्या , गर्मियों में अपने चहेरे काला होने से बचाये , Bel Patra JuiceHealth Benefits बेल की पत्तियों के काढ़े का सेवन गर्मियों में लाभप्रद ,करेला के फायदे |, लहसुन के फायदेप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये ,बालों को मजबूत बनाये,सर्दी जुखाम मिटाए , पेट में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय ,चोट क घाव भरने के लिए ये देशी दवाई का उपयोग करे , दाद और खुजली की यह अचूक दवा जरूर देखिये , मुंह के छाले से परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय , कान के दर्द के लिए लाभकारी है ,ये घरेलू उपाय जाने ,दाँत में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय , पाचन से जुड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देता है? हैजा, दस्त,पेचिश,पीलियाएकउत्कृष्टहर्बलदवाई अमरूद के पत्तों के फायदे - मधुमेह ,ब्लड प्रेशर कंट्रोल ,पाचन तंत्र को दुरुस्त रखे .