आयुर्वेद में इसके कई फायदों का
उल्लेख मिलता है.
इसका फल बेहद कठोर होता है
लेकिन अंदर का
हिस्सा मुलायम, गूदेदार और बीजों से
युक्त होता है
। बेल में प्रोटीन, बीटा-कैरोटीन, थायमीन, राइबोफ्लेविन और विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
बेलपत्र, इसके पत्ते ,फल, और इसकी जड़ें सभी को इस्तेमाल में लाए जाते हैं। यहां आपको बेलपत्र के जूस के फायदों के बारे में बता रहे हैं । बेलपत्र गर्मियों का फल है । तो इसके नीचे दिए गए फायदों के बारे में पढ़ें और इस एक बार इसका सेवन जरूर करें ।
बिधि :- 5 -7 दल बेल की पत्ती(१ दल = ३ पत्ती) खलबट्टा में १०० ग्राम पानी के साथ कूट कर रस निकल कर सुबे खाली पेट पिने से बहुत सारी बीमारी दूर हो जाती है।इसके अलावा बेल के फल का भी रस पिने से फायदा मिलता है।
शिवजी की को अर्पित किया जाने वाला बेलपत्र, सिर्फ पूजा मात्र का ही एक साधन नहीं है, बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए भी यह बेहद फायदेमंद है।
- बुखार होने पर बेल की पत्तियों के काढ़े का सेवन लाभप्रद है।
- बेल की पत्तियों के काढ़े रस का सेवन जो भी लड़कियां या महिलाएं पीरियड्स के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग से परेशान हो वो इसका सेवन जरूर करें ।
3 बेल की पत्तियों
के रस का सेवन
पेट की बीमारी या दर्द , गैस, कब्ज, दस्त और डायरिया जैसी परेशानियों में भी राहत दिलाता है । अगर आपको ऐसी परेशानी हो तो हफ्ते में 2 से 3 बेलपत्र जरूर खाएं. इसे बड़े ही नहीं बच्चों को भी दिया जा सकता है।
4 हृदय रोगियों के लिए भी बेलपत्र का प्रयोग बेहद असरदार है । बेलपत्र का काढ़ा रोजाना बनाकर पीने से आपका हृदय हमेशा मजबूत रहेगा और हार्ट अटैक का खतरा भी कम होगा। वहीं श्वास रोगियों के लिए भी यह बेलपत्र लाभप्रद है इन पत्तियों का रस पीने से श्वास रोग में काफी लाभ होता है।
और अधिक जानकारी के लिए हमारा वीडियो जरूर देखे लिंक से -
यदि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें चैनल को फॉलो करें, और हर दिन नए जानकारी के साथ, हर दिन पढ़े –
वायुमंडल की परत,भारतीय अर्थव्यवस्था ,भारत में पर्यटन स्थल ,बेसिक कंप्यूटर सामान्य ज्ञानChemistry General Knowledge, Physics General knowledge GKSicence में ph का मान , भारत की प्रमुख नदियाँ भारत की जनसंख्या - मुख्य तथ्य , विटामिनों के रासायनिक नाम ,पेट में गैस की समस्या ,गर्मियों में अपने चहेरे काला होने से बचाये , Bel Patra Juice Health Benefits बेल की पत्तियों के काढ़े का सेवन गर्मियों में लाभप्रद , नीम्बू के फायदे ,करेला के फायदे |, लहसुन के फायदे-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये ,बालों को मजबूत बनाये,सर्दी जुखाम मिटाए , पेट में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय ,चोट क घाव भरने के लिए ये देशी दवाई का उपयोग करे , दाद और खुजली की यह अचूक दवा जरूर देखिये , मुंह के छाले से परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय , कान के दर्द के लिए लाभकारी है ,ये घरेलू उपाय जाने