दोस्तों हम GK में General
science में Chemistry General Knowledge से सम्बंधित आवश्यक सभी प्रश्न
बतायेगे जो Exam की दृस्टि से बहुत ही महत्व पूर्ण है और कई
बार आ
चुके है।
जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में भी प्रस्तुत किया गया है | प्रतियोगी छात्र के लिए :-
Basic :-
Chemistry
General Knowledge In Basic -
जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में भी प्रस्तुत किया गया है :-
पेट्रोलियम किसका मिश्रण है - हाइड्रोकार्बन का है,
खाद्य पदार्थों के संरक्षण में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता है - बेन्जाइक अम्ल,
मेथेन गैस क्या है - ईंधन है,
ट्यूबलाइट में कौन सी गैस भरी होती है - मरक्यूरिक ऑक्साइड व ऑर्गन गैस भरी होती है ,
गोबर गैस में कौन सी गैस उपस्थित होती है - मीथेन,
आग बुझाने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है - कार्बनडाइऑक्साइड गैस,
कौन सी गैस एक ग्रीन हाउस की गैस है - कार्बन डाइऑक्साइड,
कार्बन को जलने के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन न होने से क्या बनता है - कार्बन मोनोऑक्साइड,
किस धातू को मिट्टी के तेल में रखा जाता है - सोडियम को रखा जाता है ,
कार्बन डाइऑक्साइड गैस हवा से भारी होती है या हल्की - भारी होती है,
सर्वाधिक “ कठोर पदार्थ"कौन सा है - हीरा है,
ठोस कार्बन डाइऑक्साइड का प्रयोग कहां होता है - रेफ्रिजरेशन में,
“लाल चींटियों “ में कौनसा अम्ल प्राप्त होता है - फार्मिक अम्ल,
प्रोटॉन पर आवेश किस पर आवेश के बराबर होता है - पाजीट्रान,
नाभिक की खोज रदरफोर्ड ने किन कणों की सहायता से की थी - अल्फा कण,
एक परमाणु के तीन आधारभूत अवयव कौन-कौन से हैं - प्रोटॉन, न्यूट्रॉन तथा इलेक्ट्रॉन,
परमाणु संरचना का मॉडल किसने विकसित किया था - बोहर तथा रदरफोर्ड ने,
अल्फा, बीटा और गामा किरणों की खोज किसने की - रदरफोर्ड,
अल्फा किरणों पर उपस्थित आवेश होता है - दो इकाई धन आवेश,
बीटा किरणें बनी होती हैं - ऋण आवेशित कणों से,
गामा किरणें किस से बनी होती हैं - विद्युत चुंबकीय तरंगों से,
पृथ्वी की आयु का आकलन कैसे किया जाता है - यूरेनियम डेटिंग से,
रेडियोधर्मिता की खोज किसने की थी - हेनरी बैक्वेरेल ,
बॉक्साइट किसका अयस्क है - एल्युमीनियम का,
सूखी बर्फ क्या है - ठोस कार्बन डाइऑक्साइड है,
मोटर वाहनों के धुएँ से निकलने वाली विषैली गैस कौन सी होती है - कार्बन मोनो ऑक्साइड होती है,
गोबर गैस में मुख्यतः होता है - मीथेन ,
एलपीजी में कौन सी गैस मुख्य रूप से होती है - ब्यूटेन
बायोगैस संयंत्र से निष्कासित निम्नलिखित में से कौन सी गैस ईंधन गैस के रूप में उपयोग में आती है - मीथेन
राकेट को चलने में प्रयुक्त ईंधन कहलाते हैं - प्रणोदक ईंधन कहलाते हैं ,
कांसा मिश्र धातु है - ताबा एवं टिन का ,
मानव शरीर में ताबा धातु की मात्रा की वृद्धि होने से कौन सी बीमारी होती है - विल्सन बीमारी ,
तांबा का शत्रु तत्व कौन सा है - गंधक ,
नीला थोथा है - कॉपर सल्फेट ,
फोटोग्राफी में स्थिर करने के रूप में प्रयुक्त होने वाला रासायनिक पदार्थ है - सोडियम थायो सल्फेट,
रक्तस्राव को रोकने के लिए आमतौर पर किस एलुमिनियम का प्रयोग किया जाता है - पोटाश एलम,
बॉक्साइट अयस्क है - एलुमिनियम का,
प्लास्टर ऑफ पेरिस किस से बनता है - जिम्प्स से बनता है,
ब्लीचिंग पाउडर का रासायनिक नाम क्या है - कैल्शियम क्लोराइड,
लोहा प्रचुर मात्रा में पाया जाता है - हरी सब्जियों में,
पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन सा है - लौह,
लोहे में जंग लगने से बना पदार्थ है - फेरिक एवं फेरस ऑक्साइड,
जंग लगने पर लोहे का भार - बढ़ता है,
जंग रहित लोहा बनाने में प्रयुक्त महत्वपूर्ण धातु है - क्रोमियम,
लोहा का शुद्ध रूप क्या है - पिटवा लोहा,
वायुयान और रॉकेट बनाने के लिए कौन सी धातु प्रयोग की जाती है – एलुमिनियम,
कौन सी धातु विद्युत बल्ब में फिलामेंट के रूप में प्रयुक्त होती है - टंगस्टन,
सोडियम धातु जल में जलती है या तैरती है - जलती है,
आग बुझाने में प्रयोग की जाने वाली गैस कौन सी होती है – कार्बनडाइऑक्साइड,
नमक के अमल में टिन घुलती है या सिकुड़ती है - घुलती है,
गोबर गैस में प्रमुख घटक कौन सा होता है - मीथेन होता है,
जल के अणु में हाइड्रोजन के कितने परमाणु होते हैं - 2,
धातुओं का राजा क्या है - सोना
कौन से खनिज में मोनाजाइट बालू पाया जाता है - थोरियम है,
ऑक्सीकरण में किस की हानि होती है - इलेक्ट्रानों की,
किसको ” क्विक लाइम ” कहा जाता है - कैल्सियम ऑक्साइड,
कौन सी धातु प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती है - सोना है,
रसोई की गैस में किन गैसों का मिश्रण होता है - ब्यूटेन और प्रोपेन,
बुझा हुआ चूना अम्ल है या क्षार - क्षार,
कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है – एथिलीन,
वाटर गैस में किन गैसों का मिश्रण होता है - CO+H2 मिश्रण होता है ,
क्लोरोफिल में प्रमुख धातु कौन सी होती है –मैग्निशयम,
बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र एवं नाम क्या है - NaHCO3
सोडियम बाइकार्बोनेट,
अल्फ़ा ,बीटा, और गामा किरणों में सबसे अधिक वेग होता है - -गामा किरणों में,
प्रोटान पर कौन सा आवेश होता है - धनावेश होता है,
किन किरणों में सबसे अधिक भेदन क्षमता होती है - गामा किरणों,
चाकू से काटी जा सकने वाली धातु है - सोडियम है,
सोना को कठोर बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है - तांबा ,
मिनीमाता रोग किस के कारण से होता है - पारा ,
एलपीजी का पूरा नाम क्या है - लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस ,
बुलेट प्रुफ वस्तुओं के निर्माण में कौन सा बहुलक प्रयुक्त होता है - पॉली कार्बोनेट्स,
परमाणु बम में कौन सी प्रक्रिया होती है - विखंडन श्रृंखला अभिक्रिया।
रेडियोधर्मिता की यूनिट क्या है - क्यूरी है
रेडियोधर्मी तत्व किसका उत्सर्जन करते हैं - अल्फा, बीटा तथा गामा का विकिरण
हाइड्रोजन के जलने से सम्बद्ध प्रक्रिया है - ऑक्सीकरण है,
धान का खैरा रोग किस तत्व की कमी के कारण होता है - जस्ता की ,
फोटोग्राफी की प्लेट पर किसकी परत चढ़ाई जाती है - सिल्वर ब्रोमाइड
कैडमियम प्रदूषण किससे संबंध है - इटाई इटाई से संबंध है ,
सफेद स्वर्ण के नाम से जाना जाता है - प्लैटिनम जाना जाता है,
बेकिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है - सोडियम बाई कार्बोनेट,
धोने का सोडा किस का प्रचलित नाम है - सोडियम कार्बोनेट,
समुद्री जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है - सोडियम क्लोराइड,
यदि आपको
हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें चैनल को फॉलो करें, और हर दिन
नए जानकारी के साथ, हर दिन पढ़े –
पेट में गैस की समस्या , गर्मियों में अपने चहेरे काला होने से बचाये ,भारत में पर्यटन स्थल ,
बेसिक कंप्यूटर सामान्य ज्ञान
बेसिक कंप्यूटर सामान्य ज्ञान