कंप्यूटर क्या है Basic Computer General Knowledge , know.....


दोस्तों हम  इसमें  Basic Computer Information में Computer General Knowledge से सम्बंधित आवश्यक  सभी प्रश्न   बतायेगे जो  Exam की दृस्टि से बहुत ही महत्व पूर्ण है और कई  बार   चुके है।
  
जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में भी  प्रस्तुत किया गया है | प्रतियोगी छात्र के लिए  :-

Basic :-
कंप्यूटर क्या है -
कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ है "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक या अभिकलक यंत्र भी कहा जाता है और इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था सीधी भाषा में कंप्‍यूटर Calculation करने वाली मशीन थी, जैसे आपका कैलकुलेटर।
computer को ठीक प्रकार से कार्य करने के लिये software and hardware दोनों की आवश्‍यकता होती है  मतलब कंप्‍यूटर software से hardware कमांड दी जाती है किसी हार्डवेयर को कैसे कार्य करना है उसकी जानकारी software के अन्दर पहले से ही डाली गयी होती है। computer के सीपीयू से कई प्रकार के हार्डवेयर जुडे रहते हैं, इन सब के बीच तालमेल बनाकर कंप्यूटर को ठीक प्रकार से चलाने का काम करता है सिस्टम सॉफ्टवेयर यानि ऑपरेटिंग सिस्टम।
Computer Functions -
computer के कार्यप्रणाली की प्रक्रिया एक चरणबद्ध तरीके से पूरी होती है -
Input Processing Output
Input के लिये आप की-बोर्ड, माउस इत्‍यादि इनपुट डिवाइस का प्रयोग करते हैं साथ ही computer को सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से कंमाड या निर्देश देते हैं या डाटा एंटर करते हैं।
यह इस प्रक्रिया का दूसरा भाग है इसमें  aap के द्वारा दी गयी कंमाड या डाटा को प्रोसेसर द्वारा software में उपलब्‍ध जानकारी और निर्देशों के अनुसार प्रोसेस कराया जाता है।
तीसरा और अंतिम भाग आउटपुट इसमें आपके द्वारा दी गयी कंमाड के आधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट computer द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको आउटपुट डिवाइस द्वारा प्राप्‍त हो जाता है।
Output Device की सूची -
Output Device :- आपके द्वारा दी गयी कंमाड के आधार पर प्रोसेस की गयी जानकारी का आउटपुट computer द्वारा आपको दिया जाता है जो आपको Output Device या आउटपुट यूनिट द्वारा प्राप्‍त हो जाता है आउट डिवाइस हार्डवेयर होता है Output Device सबसे बेहतर उदाहरण आपका कंप्‍यूटर मॉनिटर है यह i/o devices कहलाती है।
Monitor
स्पीकर
प्रोजेक्टर
हेडफोन
Printer
Input Device की सूची -
Input Device ऐसी होती हैं जिनसे Computer में डेटा और कमांड स्‍टोर या एंटर कराया जा सकता है Input Device मेन मेमोरी में स्टोर किए गए डेटा और निर्देशों को बायनरी में कन्वर्ट कर देती है
Mouse
Keyboard
स्केनर
डी.वी.डी.ड्राइव
पेनड्राईव
कार्डरीडर
माइक्रोफोन
कम्प्यूटर के महत्वपूर्ण भाग
कंप्यूटर एक मशीन है और computer के यही मशीनरी पार्ट्स computer का  hardware कहलाते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि अकेला hardware की सभी काम कर सकता है कंप्यूटर का दूसरा हिस्सा software भी है software की सहायता से ही computer के हार्डवेयर को निर्देश दिए जाते हैं और निर्देशों को फॉलो करते हुए hardware सभी काम करता है सॉफ्टवेयर computer की आत्मा है और hardware उसका शरीर है दोनों का होना परम आवश्यक है किसी भी काम को करने के लिए कंप्यूटर के साथ हार्डवेयर के रूप में जुड़े हुए सभी से महत्वपूर्ण होते हैं और अपना अलग-अलग काम करते हैं जैसे कीबोर्ड Input लेता है और प्रिंटर आपको आउटपुट देता है।
computer के निम्‍न महत्वपूर्ण भाग होते है :-
Monitor
Mouse
Keyboard
Central Processing Unit
C.P.U :- मोनीटर या एल सी डी:- इसका प्रोयोग computer के सभी प्रेाग्राम्स का डिस्‍प्ले दिखाता है। यह एक आउटपुट डिवाइस है।
की-बोर्ड :- इसका प्रयोग computer  मे टाइपिंग लिए किया जाता है, यह एक इनपुट डिवाइस है हम केवल की-बोर्ड के माध्यम से भी computer  को आपरेट कर सकते है।
माऊस :- माऊस computer के प्रयोग को सरल बनाता है यह एक तरीके से रिमोट डिवाइस होती है और साथ ही इनपुट डिवाइस होती है।
C.P.U :- यह computer का महत्वपूर्ण भाग होता है हमारा सारा डाटा सेव रहता है computer के सभी भाग सी. पी. यू. से जुडे रहते है। सीपीयू के अन्‍दरूनी भागों के बारे में जानें क्लिक करें।
C.P.U :- यह hardware या machine कम्प्यूटर बिजली जाने पर सीधे बन्द होने से रोकती है जिससे हमारा सारा डाटा सुरक्षित रहता है।
जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में भी  प्रस्तुत किया गया है :-
इंटरनेट का अर्थ है – नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क,
डम्ब टर्मिनल क्या है – सेंट्रल कंप्यूटर है,
बैकअप क्या है - सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि,
आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है – रिकॉर्ड,
अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है – फिक्सड मॉडेम,
किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है – डाट मैट्रिक्स प्रिंटर,
पेज पर कितने मार्जिन होते हैं – चार,
एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है – इम्बेडेड कंप्यूटर,
स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है – रूट डाइरेक्टरी कहा जाता है,
वह चीज, जो निर्देशों को सरलता से समझ गई है, कहलाती है – यूजर फ्रेंडली,
वे विशिष्ट प्रोग्राम जो वेब पर आवश्यक सामग्री को ढूंढ़ने में उपयोगकर्ता की मदद करते हैं, कहलाते हैं – सर्च इंजन कहलाते हैं,
कम्पाइलर कंप्यूटर की किस प्रकार की भाषा है – निम्नस्तरीय भाषा,
यदि आपका कंप्यूटर खुद को रीबूट करता रहता हैं तो संभावना है कि – इसमें वायरस हैं,
कमांडो की वे सूचियां जो स्क्रीन पर प्रकट होती हैं – मीनू,
हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइलें कहाँ भेजी जाती हैं – रीसाइकिल बिन,
E.D.P. क्या है – इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग,
भारत में निर्मित परम कंप्यूटर किस प्रकार का कंप्यूटर है – सुपर कंप्यूटर है,
मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है – फोनलाइन,
कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है –किलोबाइट है,
डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है – वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना,
प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं – आउटपुट कहते हैं,
सीपीयू के एएलयू में होते हैं – रजिस्टर होते हैं,
प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं – ALU,कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर,
माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है – माइक्रोचिप,
माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है – चतुर्थ,
अरनेट क्या है – एक कंप्यूटर नेटवर्क,
नई स्लाइड के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट क्या है – Ctrl+N,
परस्पर संबंधित रिकॉर्ड के समूह को कहते हैं – डाटाबेस,
पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना कहलाता है – रीबूटिंग कहलाता है, 


यदि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें चैनल को फॉलो करें, और हर दिन नए जानकारी के साथ, हर दिन पढ़े –


विटामिनों के रासायनिक नाम ,पेट में गैस की समस्या , गर्मियों में अपने चहेरे  काला होने से बचाये , Bel Patra Juice Health Benefits बेल की पत्तियों के काढ़े का सेवनगर्मियोंमेंलाभप्रद ,करेला के फायदे |, लहसुन के फायदेप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये ,बालों को मजबूत बनाये,सर्दी जुखाम मिटाए , पेट में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय ,चोट  घाव भरने के लिए ये देशी दवाई का उपयोग करे , दाद और खुजली की यह अचूक दवा जरूर देखिये , मुंह के छाले से परेशान हैंतो अपनाएं ये घरेलू उपाय , कान के दर्द के लिए लाभकारी है ,ये घरेलू उपाय जाने ,दाँत में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय , पाचन से जुड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देता है? हैजा, दस्त, पेचिश, पीलिया एक उत्कृष्ट हर्बल दवाई अमरूद के पत्तों के फायदे - मधुमेह ,ब्लड प्रेशर कंट्रोल ,पाचन तंत्र को दुरुस् रखे .

GKSicence में  ph का मान  भारत की प्रमुख नदियाँ    भारत की जनसंख्या मुख्य तथ्य ,

वायुमंडल की परत  भारतीय अर्थव्यवस्था ,,बेसिक कंप्यूटर सामान्य ज्ञान Chemistry General Knowledge, Indian Constitution of Sources and Construction , know ?

Indian Politics , know .... History of India ,Geography , know सौरमंडल के ग्रह - उपग्रह और उससे जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न , जाने.. ज्वालामुखी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर तथ्य ,जाने

माता पार्वती के नाम पे ही कन्याकुमारी, कन्याकुमारी मंदिर का इतिहास, भारत में पर्यटन स्थल,शिर्डी के साईं बाबा का चमत्कार और जीवन...धन की कभीं कमी नहीं होती इसे रखने से... ,भगवान शिव का वरदान है ज्योतिर्लिंग, चमत्कारी और रहस्यमयी बातें -,माता वैष्णो देवी की गुफा से जुड़ी ये चमत्कारी और रहस्यमयी बातें ........... भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल करते हुए माता सती के देह के 51 टुकड़े कर दिए, पवित्र 51 शक्तिपीठ की रहस्य