दाँत में दर्द होने
के प्रमुख कारण और घरेलू उपाय ,कई बीमारियों को जड़ से ख़त्म करदेगी :-
लोगों को अक्सर दांतों में दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है साथ ही कई बार मसूड़ों में सूजन की समस्या भी हो जाती है
दांतों में दर्द के कई कारण हो सकते है। जब कभी भी आपके दांतों में अचानक दर्द उठता है, तो आप इस असहनीय दर्द से राहत पाने के लिए पेन किलर या काई अन्य कैमिकल्स का उपयोग करते हैं। इसलिए आइए हम आपको कुछ घरेलू उपचारों के बारे में बताते हैं, जिनके इस्तेमाल से आप घर पर आसानी से अचानक दांतों में उठने वाले इस दर्द से राहत पा सकते हैं।
हल्दी:-
हल्दी एक शक्तिशाली एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी जड़ी बूटी के रूप में जानी जाती है । यह दर्द और सूजन को दूर करने में मदद कर सकती है । यह बैक्टीरिया को मारने के लिए भी जानी जाती है आप या तो एक गिलास हल्दी वाला दूध पी सकते हैं या हल्दी पाउडर और पानी का पेस्ट बनाकर अपने मसूड़ों पर लगा सकते हैं । आयुर्वेद में इसके कई फायदों का उल्लेख मिलता है ।
हल्दी एक शक्तिशाली एंटीसेप्टिक और एंटी इंफ्लेमेटरी जड़ी बूटी के रूप में जानी जाती है । यह दर्द और सूजन को दूर करने में मदद कर सकती है । यह बैक्टीरिया को मारने के लिए भी जानी जाती है आप या तो एक गिलास हल्दी वाला दूध पी सकते हैं या हल्दी पाउडर और पानी का पेस्ट बनाकर अपने मसूड़ों पर लगा सकते हैं । आयुर्वेद में इसके कई फायदों का उल्लेख मिलता है ।
सरसो का तेल :-
तीन से चार बूंद सरसो के तेल में एक चुटकी नमक और हल्दी डालकर
दांतों व मसूड़ों पर मसाज करें। इससे न सिर्फ दांतों में दर्द से आराम मिलता है बल्कि
मसूड़े भी मजबूत होते हैं । या तीन से चार बूंद सरसो के तेल में एक चुटकी हल्दी डालकर दांतों व मसूड़ों पर मसाज करें।4 से 5 दिनों तक, दिन में २ - 3 बार करे ।
नमक :-
नमक का पानी आपको इनफेक्शन से बचाता है और दांतों के बीच में फंसे खाने को भी निकालने में मदद करता है। आपके टूथपेस्ट में 'नमक' हो या न
हो मगर जब दांतों में दर्द होता हो तो गर्म पानी में नमक डालकर कुल्ले करने से तुरंत
आराम मिलता है । इससे सूजन भी खत्म हो जाती है और मसूड़ों में मौजूद बैक्टीरिया भी खत्म होते हैं। गुनगुने पानी में आधा चम्मच नमक मिलाकर उस पानी को कुछ देर मुंह में रखें और कुल्ला कर लें । 3 से 4 दिनों तक, दिन में २ - 3 बार करे ।
लहसुन अपने औषधीय गुणों के कारण जाना जाता है। इसे आमतौर पर सर्दी-जुकाम ठीक करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने की भी क्षमता रखता है और पेनकिलर का भी काम करता है। लहसुन भी दांत दर्द में बहुत आराम पहुंचाता है। असल में लहसुन में एंटीबायोटिक गुण पाए जाते हैं जो अनेकों प्रकार के संक्रमण से लड़ने की क्षमता रखते हैं। अगर आपका दांत दर्द किसी प्रकार के संक्रमण की वजह से होगा तो लहसुन उस संक्रमण को दूर कर देगा जिससे आपका दांत दर्द भी ठीक हो जायेगा। इसके लिए आप लहसुन की दो तीन कली को कच्चा चबा जायें। आप चाहें तो लहसुन को काट कर या पीस कर अपने दर्द करते हुए दांत के पास रख सकते हैं। लहसुन में एलीसिन होता है जो दांत के पास के बैकटीरिया, जर्म्स, जीवाणु इत्यादि को नष्ट कर देता है।
प्याज :-
रोज सुबह एक कच्चा प्याज खाने से भी दांतों के दर्द में आराम मिलता
है। प्याज दांत दर्द के लिए एक उत्तम घरेलू उपचार है। जो व्यक्ति रोजाना कच्चा प्याज खाते हैं उन्हें दांत दर्द की शिकायत कम रहती है क्योंकि प्याज में कुछ ऐसे औषधीय गुण होते हैं जो मुंह के जर्म्स, जीवाणु एवं बैकटीरिया को नष्ट कर देते हैं। अगर आपके दांत में दर्द है तो प्याज के टुकड़े को दांत के पास रखें अथवा प्याज चबाएं। ऐसा करने के कुछ हीं देर बाद आपको आराम महसूस होने लगेगा।
नींबू :-
नींबू विटामिन सी का बड़ा स्रोत है। दांतों के दर्द वाले हिस्से
पर नींबू का कतरा लगाने से दर्द से तुंरत राहत मिलती है। आयुर्वेद में इसके कई फायदों का उल्लेख मिलता है ।
दांतों में दर्द हो तो मुंह में लौंग रखने से आराम मिलता है। तेज
दर्द के दौरान दर्द वाले हिस्से पर लौंग का तेल लगाना बेहद फायदेमंद है। लौंग में औषधीय गुण होते हैं जो बैकटीरिया एवं अन्य कीटाणु का नाश करते हैं। चूँकि दांत दर्द का मुख्य कारण बैकटीरिया एवं अन्य कीटाणु का पनपना होता है इसलिए लौंग के उपयोग से बैकटीरिया एवं अन्य कीटाणु का नाश होता है जिससे दांत दर्द गायब होने लगता है
।
घरेलू उपचार में लौंग को उस दांत के पास रखा जाता है जिसमें दर्द होता है। लेकिन दर्द कम होने की प्रक्रिया थोड़ी धीमी होती है इसलिए इसमें धैर्य की जरुरत होती है । और इसके अलावा लौंग का तेल भी रुए में भिगो के रखने से आराम मिलता है जहा पे दाँत दर्द करता है वहा पे लौग वाला तेल का उपयोग करे।
घरेलू उपचार में लौंग को उस दांत के पास रखा जाता है जिसमें दर्द होता है। लेकिन दर्द कम होने की प्रक्रिया थोड़ी धीमी होती है इसलिए इसमें धैर्य की जरुरत होती है । और इसके अलावा लौंग का तेल भी रुए में भिगो के रखने से आराम मिलता है जहा पे दाँत दर्द करता है वहा पे लौग वाला तेल का उपयोग करे।
काली मिर्च पाउडर :-
दांतों में तेज दर्द से आराम के लिए एक चौथाई चम्मच नमक में एक चुटकी
काली मिर्च पाउडर मिलाकर दर्द वाले हिस्से पर लगाएं। आपको तुरंत आराम मिलेगा।
हींग :-
हींग दांत दर्द से तुरंत मुक्ति देता है। इसका इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है। आपको चुटकी भर हींग को मौसम्मी के रस में मिलाकर उसे रुई में लेकर अपने दर्द करने वाले दांत के पास रखना है। चूंकि हींग लगभग हर घर में पाया जाता है इसलिए दांत दर्द के लिए यह उपाय बहुत सुलभ, सरल एवं कारगर माना जाता है।
लेकिन बार-बार दर्द होने पर, ऐसे में आपको कभी खुद से घरेलू उपचार नहीं करना चाहिए बल्कि तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए ।
विटामिनों के रासायनिक नाम ,पेट में गैस की समस्या , गर्मियों में अपने चहेरे काला होने से बचाये , Bel Patra Juice Health Benefits बेल की पत्तियों के काढ़े का सेवन गर्मियों में लाभप्रद ,करेला के फायदे |, लहसुन के फायदेप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये ,बालों को मजबूत बनाये,सर्दी जुखाम मिटाए , पेट में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय ,चोट क घाव भरने के लिए ये देशी दवाई का उपयोग करे , दाद और खुजली की यह अचूक दवा जरूर देखिये , मुंह के छाले से परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय , कान के दर्द के लिए लाभकारी है ,ये घरेलू उपाय जाने
GKSicence में ph का मान ,
भारत की प्रमुख नदियाँ भारत की जनसंख्या - मुख्य तथ्य ,