दोस्तों हम GK में Sports General
knowledge से सम्बंधित आवश्यक सभी प्रश्न
बतायेगे जो Exam की दृस्टि से बहुत ही महत्व पूर्ण है और कई
बार आ
चुके है।
जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में भी प्रस्तुत किया गया है | प्रतियोगी छात्र के लिए :-
Basic :-
खेल जगत सामान्य ज्ञान :-
जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में भी प्रस्तुत किया गया है -
राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है - 29 अगस्त,
क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का मुख्यालय कहाँ स्थित है - दुबई में,
ओलम्पिक खेल कितने वर्षों के अंतराल में आयोजित किए जाते है - 4 वर्ष के अंतराल पर,
भारत की ओर से ओलम्पिक खेलों में भाग लेने वाली प्रथम महिला कौन-थी - मेरी लीला रो थी,
‘थॉमस कप’ किस खेल से सम्बन्धित है - बैडमिंटन से सम्बन्धित है`,
गामिनी, संजीवनी, अमर, ब्राह्मणी-ये किस खेल के विविध रूप है - कबड्डी के,
हॉकी में एक टीम कितने खिलाड़ी बदल सकती है - 3 खिलाड़ी बदल सकती है,
पंजाब के जालंधर जिले के किस गाँव को ‘नर्सरी ऑफ हॉकी प्लेयर्स’ कहा जाता है - संसारपुर,
मुक्केबाजी के रिंग का आकार क्या होता है - 3.6 × 3.6 से 6.10 × 6.10 मी.
टेनिस के किन स्पधाओं को ग्रैंड स्लैम स्पर्धाएं कहा जाता है - आस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन तथा अमरीकी ओपन,
अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एमच्योर फेडरेशन की स्थापना किस वर्ष की गई - 1912 ई. में की गई ,
भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे - सी. के. नायडू,
भारत की पहली महिला अम्पायर कौन थी - अंजलि राय थी ,
भारतीय क्रिकेट के प्रथम टेस्ट सेन्चुरियन कौन थे - लाला अमरनाथ,
किस प्रथम भारतीय खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बनाया - वीरेन्द्र सहवाग ने,
रोनाल्ड पैरी की किस पुस्तक में ब्रैडमैन की ‘ड्रीम टीम’ का विवरण दिया गया है - ब्रैडमैन बेस्ट में,
फुटबॉल के खिलाड़ी ‘पेले’ को किस अन्य नाम से जाना जाता है - ब्लैक पर्ल,
‘ब्लो’ किस खेल से संबंधित शब्द है - मुक्केबाजी से,
‘क्रिकेट खेल का जन्मदाता’ किस देश को कहा जाता है - इंग्लैंड को,
क्रिकेट में प्रयुक्त गेंद का वजन कितना होता है - 155 ग्राम 168 ग्राम,
क्रिकेट के गेंद की परिधि कितनी होती है - 20.79 सेमी से 22.8 सेमी.,
‘चेकमेट’ किस खेल से संबद्ध शब्द है - शतरंज से,
शतरंज खेल में कितने खाने या वर्ग होते हैं - 64,
‘रंगास्वामी कप’ किस खेल से संबंधित राष्ट्रीय प्रतियोगिता है - हॉकी से,
क्रिकेट खेल का प्रसिद्ध आयोजन स्थल ‘शारजाह’ किस देश में है - संयुक्त अरब अमीरात में
“बीमर” शब्द का प्रयोग किस खेल में होता है - क्रिकेट में,
विजय हजारे ट्राफी का संबंध किस खेल से है - क्रिकेट से,
टेनिस के किन स्पधाओं को ग्रैंड स्लैम स्पर्धाएं कहा जाता है - आस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन तथा अमरीकी ओपन,
अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स एमच्योर फेडरेशन की स्थापना किस वर्ष की गई - 1912 ई. में,
फुटबॉल के गोल पोस्ट की चौड़ाई कितनी होती है - 24.66 फीट (7.32 मीटर),
क्रिकेट से संबंधित ‘प्रेमदासा स्टेडियम’ कहाँ स्थित है - कोलम्बो (श्रीलंका) में,
ईरानी ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है - क्रिकेट से,
‘प्रूडेंशियल कप’ किस खेल से संबंधित है - क्रिकेट से,
‘बेन्सन एण्ड हेजेज ट्रॉफी’ किस खेल से संबंधित है - क्रिकेट से संबंधित है,
क्रिकेट की किस टेस्ट श्रृंखला से एशेज कप संबंधित है - आस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला,
एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाला प्रथम क्रिकेटर कौन हैं - सचिन तेंदुलकर,
‘क्रिकेट का मक्का’ किस खेल मैदान को कहा जाता है - लार्डस (लार्डस लंदन में है),
वह पहला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन था, जिसने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच में हैट्रिक की - हरभजन सिंह,
राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित सर्वप्रथम क्रिकेट खिलाड़ी कौन हैं` `- सचिन तेंदुलकर,
क्रिकेट में बल्ले की अधिकतम अनुमत लम्बाई कितनी होती है - 38 इंच,
क्रिकेट में भूमि से स्टम्प की ऊँचाई कितनी होती है - 28 इंच,
क्रिकेट पिच की लम्बाई कितनी होती है - 20.12 मीटर,
किस पत्रिका को ‘क्रिकेट का बाइबिल’ कहा जाता है - विजडन,
भारत विश्व कप क्रिकेट का चैंपियन प्रथम बार किस वर्ष बना - 1983 ई. में,
यदि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें चैनल को फॉलो करें, और हर दिन नए जानकारी के साथ, हर दिन पढ़े –
विटामिनों के रासायनिक नाम ,पेट में गैस की समस्या ,गर्मियों में अपने चहेरे काला होने से बचाये , Bel Patra Juice Health Benefits बेल की पत्तियों के काढ़े का सेवन गर्मियों में लाभप्रद , नीम्बू के फायदे ,करेलाकेफायदे|,लहसुनकेफायदेप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये ,बालों को मजबूत बनाये,सर्दी जुखाम मिटाए , पेट में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय ,चोट क घाव भरने के लिए ये देशी दवाई का उपयोग करे , दाद और खुजली की यह अचूक दवा जरूर देखिये , मुंह के छाले से परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय , कान के दर्द के लिए लाभकारी है ,ये घरेलू उपाय जाने