दोस्तों हम GK में Physics
General knowledge से सम्बंधित आवश्यक सभी प्रश्न
बतायेगे जो Exam की दृस्टि से बहुत ही महत्व पूर्ण है और कई
बार आ
चुके है।
जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में भी प्रस्तुत किया गया है
|
प्रतियोगी छात्र के लिए :-
Basic :-
भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान -
जानकारी को बहुवैकल्पिक प्रश्नों के रूप में भी प्रस्तुत किया गया है -
मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई - 1971 ई.लागू की गई,
परमाणु बम में निम्न सिद्धान्त कार्य करता है - नाभिकीय विखण्डन ,
कृत्रिम रेडियो सक्रियता द्वारा प्राप्त रेडियो सक्रिय समस्थानिकों का प्रयोग होता है - नाभिकीय खोजों में, कृषि में ,रोगों के उपचार में,
माइक्रोफोन का आविष्कारक है - ग्राह्म बेल,
इलेक्ट्रॉन को सर्वप्रथम किसने पहचाना था - जे
जे थॉमसन,
ब्लासी पास्कल का संबंध किस मशीन से है - गणना
करने वाली मशीन से,
राइट बंधु किसके अविष्कारक माने जाते हैं - वायुयान
के अविष्कारक माने जाते हैं,
भाप के इंजन का आविष्कारक कौन था - जेम्स वाट,
बॉल पॉइंट पेन का आविष्कारक कौन था - वीरो ब्रदर्स,
सर्वप्रथम किस वैज्ञानिक ने बताया कि पृथ्वी
सूर्य के चारों ओर घूमती है-कॉपरनिकस ने,
कार्य का मात्रक क्या है - जूल,
प्रकाश वर्ष किसकी इकाई है - दूरी की,
बल का एस आई यूनिट क्या है - न्यूटन,
पारसेक इकाई है - दूरी की ,
भारी
जल किसका ऑक्साइड है - ड्यूटोरियम का,
न्यूमेन किसका मात्रक है - ज्योति फ्लक्स का,
पास्कल इकाई है - दाब की इकाई है,
कैंडेला मात्रक है - ज्योति तीव्रता का,
जूल किसकी इकाई है - ऊर्जा की,
हर्ट्ज़ क्या मापने की यूनिट है - तरंगों की आवृत्ति,
विद्युत मात्रा की इकाई है - एंपियर,
रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है - न्यूटन
के तृतीय नियम पर ,
प्रेशर कुकर में खाना कम समय में क्यों पक जाता
है - अधिक दाब के कारण उबलते पानी का ताप बढ़ जाता है,
सूर्य पर ऊर्जा का निर्माण होता है - नाभिकीय
संलयन द्वारा,
शुद्ध जल में जब डिटर्जेन्ट डाला जाता है तो
उसका पृष्ठ तनाव में क्या परिवर्तन होता है -घट जाता है,
सूर्य का ताप मापा जाता है - पायरोमीटर तापमापी
द्वारा,
बोलोमीटर मापन की एक युक्ति है - ऊष्मीय विकिरण
की,
शीतकाल में कपड़े हमें गर्म रखते हैं क्यों
- शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते हैं ,
ऊनी कपड़े सूती की अपेक्षा गर्म होते हैं क्यों
- वे ताप के अच्छे रोधक होते हैं,
बर्फ के दो टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े
आपस में चिपक जाते हैं - क्योंकि दाब अधिक होने से बर्फ का गलनांक घट जाता है,
ताप के सेल्सियस पैमाने पर परम शून्य ताप होता
है - (-273) डिग्री सेंटीग्रेड,
कौन सा तापमान सेंटीग्रेड और फारेनहाइट दोनों
मापकर्मों में एक समान है -(-40 डिग्री ),
न्यूनतम संभव तापमान है -(-273) डिग्री सेंटीग्रेड,
पानी का घनत्व किस तापक्रम पर अधिकतम होता है
- 4 डिग्री सेंटीग्रेड,
जब बर्फ को 0 डिग्री सेंटीग्रेड से 10 डिग्री
सेंटीग्रेड तक गर्म किया जाता है तो जल का आयतन - पहले कम होता है और उसके बाद बढ़ जाता है,
गैसों के दाब मापन के लिए किस यंत्र का प्रयोग
किया जाता है-मैनोमीटर,
आल्टीमीटर किस राशि को मापता है - ऊंचाई को,
हाइग्रोमीटर क्या मांगता है -आपेक्षिक आर्द्रता,
फैदोमीटर का उपयोग किस राशि को मापने में किया
जाता है - समुद्र की गहराई
रिएक्टर पैमाने का उपयोग किस राशि को मापने में
किया जाता है - भूकंप की तीव्रता,
डेसीबल किसे मापने के लिए प्रयोग में लाया जाता
है - वातावरण में ध्वनि,
यदि किसी चलती हुई वस्तु के बेग को दोगुना कर
दिया जाए तो उसका गतिज ऊर्जा - 4 गुनी हो जाती है,
न्यूटन के पहले नियम को क्या कहते हैं - जड़त्व
का नियम,
पनडुब्बी के अंदर से समुद्र की सतह देखने के
लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है -पेरिस्कोप,
टेलिस्कोप क्यों प्रयोग किया जाता है - दूर की
वस्तुओं को देखने के लिए,
एंटोमोलोजी का संबंध किससे है - कीड़ों से,
ओर्निथोलॉजी क्या है - पक्षियों का अध्ययन,
इकोलॉजी का संबंध किससे है - जीव और उनके वातावरण
के संबंध से,
पराश्रव्य तरंगें मनुष्य द्वारा - नहीं सुनी
जा सकती है,
बायु में ध्वनि का वेग कितना होता है - लगभग
330 मीटर प्रति सेकंड,
ध्वनि तीव्रता की डेसीबल में वह अधिकतम सीमा
जिसके ऊपर व्यक्ति सुन नहीं सकता-95 डेसीबल,
भूकंप के अध्ययन के विज्ञान का नाम क्या है
- सीस्मोलॉजी,
मेटियोरोलॉजी किससे संबंधित है - मौसम का,
ध्वनि तरंगों की प्रकृति कैसी होती है - अनुदैर्ध्य,
ध्वनि तरंग नहीं चल सकती - निर्वात में,
मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि स्तर कितना है -
60 डेसीबल,
किसी संगीत यंत्र की तीव्रता मापी जाती है -
डेसीबल से,
प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना होता है
उसे क्या कहते हैं -फोटान,
प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है - अनुप्रस्थ
तरंग,
प्रकाश का तरंग सिद्धांत किसके द्वारा प्रस्थापित
किया गया था - हाइगेंस के द्वारा,
प्रकाश विकिरण की प्रकृति कैसी होती है - तरंग
एवं कण दोनों के समान,
प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता
है कि प्रकाश की तरंगे है - अनुप्रस्थ,
प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने ज्ञात किया था
- रोमर,
प्रकाश का वेग किसमें अधिकतम होता है - निर्वात
में,
सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन सा भाग दिखाई
देता है - किरीट,
चंद्र ग्रहण कब घटित होता है - पूर्णिमा के दिन,
सूर्य ग्रहण कब घटित होता है - अमावस्या के दिन,
मूल रंग कौन-कौन से हैं - लाल, हरा, नीला ,
मानव की सामान्य स्वस्थ के लिए स्पष्ट दृष्टि
की न्यूनतम दूरी मापी जाती है - 25सेंटीमीटर,
चंद्रमा से पृथ्वी तक आने में प्रकाश को लगभग
कितना समय लगता है -1 सेकंड,
सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में
पहुंचता है - 8 मिनट,
अधिकतम ऊंचाई तथा अधिकतम दूरी पर किसी वस्तु
को फेकनेके लिए पृथ्वी से कितने अंश के कोण से फेंका जाए - क्रमशः 90 अंश तथा 45 अंश,
दूध को मथने से इस में से क्रीम किस बल के कारण
अलग हो जाती है - अपकेंद्रीय बल,
हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया था - ब्रीकवेट
ने,
रडार के आविष्कारक कौन थे - टेलर और यंग,
परमाणु
बम का विकास किसने किया - जे राबर्ट ओपनहीमर,
हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया - एडवर्ड टेलर,
लेसर का आविष्कार किसने किया था - टी.एच. मेंमन,
इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी का आविष्कार किसने किया
था - नोल और रुसका ने,
कंप्यूटर का जनक समझे जाने वाले व्यक्ति कौन
हैं - बैवेज,
जेट इंजन का आविष्कार किसने किया था - फ्रेंक
विहटले,
नोबेल पुरस्कार अलफ्रेड नोबेल के नाम पर शुरू
हुआ जिन्होंने खोज की थी - डायनामाइट की,
तड़ित चालक के अविष्कारक कौन है - बेंजामिन फ्रैंकलिन,
टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था - जे. एल.
बेयर्ड ने,
एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था - रांटजन
ने,यदि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे लाइक करें चैनल को फॉलो करें, और हर दिन नए जानकारी के साथ, हर दिन पढ़े –
विटामिनों के रासायनिक नाम ,पेट में गैस की समस्या ,गर्मियों में अपने चहेरे काला होने से बचाये , Bel Patra Juice Health Benefits बेल की पत्तियों के काढ़े का सेवन गर्मियों में लाभप्रद , नीम्बू के फायदे ,करेला के फायदे |, लहसुन के फायदे-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये ,बालों को मजबूत बनाये,सर्दी जुखाम मिटाए , पेट में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय ,चोट क घाव भरने के लिए ये देशी दवाई का उपयोग करे , दाद और खुजली की यह अचूक दवा जरूर देखिये , मुंह के छाले से परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय , कान के दर्द के लिए लाभकारी है ,ये घरेलू उपाय जाने