आदिशक्ति मां काली का अवतार,ये सभी माता पर्वती की सखियां हैं 64
योगिनियों –
चमत्कारिक 64 योगिनियों के बारे में जानिए आदिशक्ति मां काली का
अवतार हैं ,ये सभी माता पर्वती की सखियां हैं।
64 योगिनियों के, भारत में 4 प्रमुख मंदिर है। दो ओडिशा में तथा
दो मध्यप्रदेश में। मध्यप्रदेश में एक मुरैना जिले के थाना थाना रिठौराकलां में ग्राम
पंचायत मितावली में है। इसे 'इकंतेश्वर महादेव मंदिर' के नाम से भी जाना जाता है। इसके
अलवा एक दूसरा मंदिर खजूराहो में स्थित है। 875-900 ई. के आसपास बना यह मंदिर खजुराहो
के मंदिरों के पश्चिमी समूह में आता है। लेकिन मध्य प्रदेश के मुरैना में स्थित चौसठ
योगिनी मंदिर सबसे प्रमुख और प्राचिन है। यह भारत के उन चौसठ योगिनी मंदिरों में से
एक है जो अभी भी अच्छी दशा में बचे हैं। यह मंदिर तंत्र-मंत्र के लिए काफी प्रसिद्ध
था, इसलिए इस मंदिर को तांत्रिक यूनिवर्सिटी भी कहा जाता था। करीब 200 सीढ़ियां चढ़ने
के बाद चौसठ योगिनी मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। यह मंदिर एक वृत्तीय आधार पर निर्मित
है और इसमें 64 कमरे हैं। हर कमरे में एक-एक शिवलिंग बना हुआ है। मंदिर के मध्य में
एक खुला हुआ मण्डप है, जिसमें एक विशाल शिवलिंग है। यह मंदिर 1323 ई में बना था। इस
मंदिर का निर्माण क्षत्रिय राजाओं ने करवाया था।
हर कमरे में शिवलिंग के साथ देवी योगिनी की मूर्ति साथ थीं । लेकिन
कुछ मूर्तियां चोरी हो गईं, जिसकी वजह से अब मूर्तियों को दिल्ली के संग्राहलय में रखा गया है। इसी वजह
से इसी मंदिर का नाम चौसठ योगिनी मंदिर पड़ा। यह मंदिर में 101 खंभों पर टिक हुआ है।
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने इस मंदिर को प्राचीन ऐतिहसिक स्मारक घोषित किया है।
ये सभी आदिशक्ति मां काली का अवतार है। घोर नामक दैत्य के साथ युद्ध
करते हुए माता ने ये अवतार लिए थे। यह भी माना जाता है कि ये सभी माता पर्वती की सखियां
हैं। इन चौंसठ देवियों में से 10 महाविद्याएं और सिद्ध विद्याओं की भी गणना की जाती है। ये सभी आद्या शक्ति काली
के ही भिन्न-भिन्न अवतारी अंश हैं। कुछ लोग कहते हैं कि समस्त योगिनियों का संबंध मुख्यतः
काली कुल से हैं और ये सभी तंत्र तथा योग विद्या से घनिष्ठ सम्बन्ध रखती हैं।
समस्त योगिनियां अलौकिक शक्तिओं से सम्पन्न हैं तथा इंद्रजाल, जादू,
वशीकरण, मारण, स्तंभन इत्यादि कर्म इन्हीं की कृपा द्वारा ही सफल हो पाते हैं। प्रमुख
रूप से आठ योगिनियां हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं:- 1.सुर-सुंदरी योगिनी, 2.मनोहरा
योगिनी, 3. कनकवती योगिनी, 4.कामेश्वरी योगिनी, 5. रति सुंदरी योगिनी, 6. पद्मिनी योगिनी,
7. नतिनी योगिनी और 8. मधुमती योगिनी।
चौंसठ योगिनियों के नाम :- 1.बहुरूप, 3.तारा, 3.नर्मदा, 4.यमुना,
5.शांति, 6.वारुणी 7.क्षेमंकरी, 8.ऐन्द्री, 9.वाराही, 10.रणवीरा, 11.वानर-मुखी,
12.वैष्णवी, 13.कालरात्रि, 14.वैद्यरूपा, 15.चर्चिका, 16.बेतली, 17.छिन्नमस्तिका,
18.वृषवाहन, 19.ज्वाला कामिनी, 20.घटवार, 21.कराकाली, 22.सरस्वती, 23.बिरूपा, 24.कौवेरी,
25.भलुका, 26.नारसिंही, 27.बिरजा, 28.विकतांना, 29.महालक्ष्मी, 30.कौमारी, 31.महामाया,
32.रति, 33.करकरी, 34.सर्पश्या, 35.यक्षिणी, 36.विनायकी, 37.विंध्यवासिनी, 38. वीर
कुमारी, 39. माहेश्वरी, 40.अम्बिका, 41.कामिनी, 42.घटाबरी, 43.स्तुती, 44.काली,
45.उमा, 46.नारायणी, 47.समुद्र, 48.ब्रह्मिनी, 49.ज्वाला मुखी, 50.आग्नेयी, 51.अदिति,
51.चन्द्रकान्ति, 53.वायुवेगा, 54.चामुण्डा, 55.मूरति, 56.गंगा, 57.धूमावती, 58.गांधार,
59.सर्व मंगला, 60.अजिता, 61.सूर्यपुत्री 62.वायु वीणा, 63.अघोर और 64. भद्रकाली।
माता पार्वती के नाम पे ही कन्याकुमारी, कन्याकुमारी मंदिर का इतिहास, भारत में पर्यटन स्थल,शिर्डी के साईं बाबा का चमत्कार और जीवन...धन की कभीं कमी नहीं होती इसे रखने से... ,भगवान शिव का वरदान है ज्योतिर्लिंग, चमत्कारी और रहस्यमयी बातें -,माता वैष्णो देवी की गुफा से जुड़ी ये चमत्कारी और रहस्यमयी बातें ...........भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल करते हुए माता सती के देह के 51 टुकड़े कर दिए, पवित्र 51 शक्तिपीठ की रहस्य
विटामिनों के रासायनिक नाम ,पेट में गैस की समस्या , गर्मियों में अपने चहेरे काला होने से बचाये , Bel Patra
Juice Health Benefits बेल की पत्तियोंकेकाढ़ेकासेवनगर्मियोंमेंलाभप्रद ,करेला के फायदे |, लहसुन के फायदेप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये ,बालों को मजबूत बनाये,सर्दी जुखाम मिटाए , पेट में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय ,चोट क घाव भरने के लिए ये देशी दवाई का उपयोग करे , दाद और खुजली की यह अचूक दवा जरूर देखिये , मुंह के छाले से परेशान हैं, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय , कान के दर्द के लिए लाभकारी है ,ये घरेलू उपाय जाने ,दाँत में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय , पाचन से जुड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देता है? हैजा, दस्त, पेचिश, पीलिया एक उत्कृष्ट हर्बल दवाई –
अमरूद के पत्तों के फायदे - मधुमेह ,ब्लड प्रेशर कंट्रोल ,पाचन तंत्र को दुरुस्त रखे .
वायुमंडल की परत भारतीय अर्थव्यवस्था ,,बेसिक कंप्यूटर सामान्य ज्ञान Chemistry General Knowledge, Indian Constitution of Sources and Construction ,
know ?