जानिए EPF Member’s Form-19, फॉर्म-10C, फॉर्म-31, फॉर्म-10D कब भरा जाता है

जानिए EPF Member’s  Form-19, फॉर्म-10C, फॉर्म-31, फॉर्म-10D कब भरा जाता है :-
दोस्तों यदि आप एक PF Member है पीएफ खाताधारक सदस्य है तो आपको भी अपने PF  से पैसे निकालने के लिए Form-19, Form-10 C, Form-31, Form-10D जैसे फॉर्म भरने की जरुरत पड़ेंगी। लेकिन अक्सर पीएफ खाताधारकों को यह जानकारी नहीं होती है की कब उन्हें कौन सा फॉर्म भरना होता है। किस EPF Form को भरने के लिए क्या नियम है। तो आज की इस पोस्ट में हम आपके साथ यही जानकारी साँझा करने जा रहे है की आपको कब कौनसा Form भरना चाहिए ताकि आपका PF का पैसा भी निकल जाये और आपका काम भी हो जाये।
PF का पैसा Minim 7 दिन के बाद आप के बैंक अकाउंट में आ जाता है।
दोस्तों आप जब EPF मेंबर पोर्टल पर ऑनलाइन पैसे निकालने जाते है या उमंग एप्लीकेशन से पीएफ का पैसा निकालने जाते है तो आपको चार तरह के Form देखने को मिलते है जिसमे –


Form – 19
Form – 10C
Form – 31
Form – 10D
EPF फॉर्म होते है।
दोस्तों यह चारो EPF Forms पीएफ का पैसा निकालने के लिए ही उपयोग में लाये जाते है। लेकिन इन सभी Form का काम अलग अलग होता है और अलग अलग कंडीशन के हिसाब से इन्हे भरा जाता है। आइये जानते है आपको अपने उद्देश्य के हिसाब से कौन सा फॉर्म कब भरना होता है।
EPF Form 31 (फॉर्म-31) कब भरा जाता है :-
दोस्तों आप एक पीएफ खाताधारक है। आपने अभी तक नौकरी नहीं छोड़ी है। लेकिन फिर भी किस कारणवस आपको अपने पीएफ में जमा पैसो को निकालने की जरुरत आन पड़ी है। तो आपको नौकरी चालू रखते हुए पीएफ का पैसा निकलने के लिए Form– 31 भरने की जरुरत होती है। आपने नौकरी नहीं छोड़ी है या नौकरी छोड़े अभी दो महीने से ज्यादा नहीं हुआ है या अभी तक आपके नियोक्ता (employer) ने आपकी DOE (नौकरी छोड़ने की तारीख) अपडेट नहीं की है ऐसे स्थति में आपको ऑनलाइन पोर्टल पर केवल एक ही ऑनलाइन Form-31 दिखाई देता है।
माकन बनाने , माकन की मरम्मत , खुद की या परिवार में किसी की सादी, उच्च शिक्षा, स्वास्थय आदि कई बड़े कारणों को अवगत कर आप EPF form 31 online apply कर अपने पीएफ में जमा पैसो का अधिकतम 90% तक पैसा निकाल सकते है। इसे Advance PF Withdrawal भी कहा जाता है। यह कर्मचारियों को EPFO की ओर से दी गई एक अच्छी सुविधा है। जो मुसीबत के समय उन्हें पैसे उपयोग करने का अवसर देती है।
EPF Form-19 (फॉर्म-19) कब भरा जाता है :-
दोस्तों अब यदि आपने नौकरी छोड़ दी है और आपको नौकरी छोड़े हुए दो महीने से ज्यादा हो गए है और आपके नियोक्ता (employer) ने या आपने स्वयं ने ऑनलाइन अपनी DOE (date of exit) सबमिट कर दी है तो आपको ऑनलाइन पीएफ का पैसा निकालने के लिए EPF Form 19 भी दिखाई देने लगता है और फॉर्म 19 भरकर आप अपने पीएफ में जमा आपका और आपके नियक्ता के द्वारा जमा किया गया 8.33% पैसा यानि की पीएफ पासबुक में दिखा रहे पेंशन के पैसे को छोड़कर पीएफ की पूरी नाशी निकाल सकते है। जैसा निचे एक पासबुक में बताया है।
आपने अपनी ईपीएफ पासबुक में तीन कॉलम देखे होंगे जिसमे पहला employee शेयर , दूसरा employer शेयर और तीसरा पेंशन शेयर का होता होता है जिसमे से आप एम्प्लायर शेयर और एम्प्लोयी शेयर का पैसा फॉर्म 19 ऑनलाइन भरकर निकाल सकते है।
EPF Form 10C (फॉर्म-10C) कब भरा जाता है:-
जैसा की आपको अवगत हो की आपके पीएफ खाते में जितना पैसा आपके वेतन से जमा होता है उतना ही आपके नियोक्ता, आपकी कम्पनी के और से भी जमा किया जाता है। जिसमे से 3.67% पैसा तो आपके EPF खाते में ही रहते है लेकिन बचा हुआ 8.33% पैसा आपके पेंशन खाते में जमा होता है। अब यदि आपकी नौकरी कम से कम 6 महीने और अधिक से अधिक 10 साल (9 साल 6 महीने) की है। और आपने नौकरी छोड़ दी है तो ऐसे स्थति में आप पेंशन का पैसा भी ऑनलाइन निकाल सकते है जिसके लिए आपको EPF Form 10C भरने की जरुरत होती है।
यहाँ ध्यान दे की फॉर्म 19 और फॉर्म 10C दोनों ही आप नौकरी छोड़ने की स्थति में भर सकते है। और यदि आप दोनों फॉर्म भरकर अपने पीएफ खाते का पूरा पैसा ऑनलाइन निकलना चाहते है तो आपको पहले फॉर्म 19 और फिर फॉर्म 10C भरने की जरुरत होती है।
EPF Form 10D (फॉर्म-10D) कब भरा जाता है :-
दोस्तों अब यदि आपकी नौकरी 10 साल (9 साल 6 महीने) से अधिक की है आपने EPFO में 10 साल (9 साल 6 महीने) से अधिक अपना अंशदान जमा करवाया है ऐसे स्थति में फॉर्म 10C भरने पर आपका पेंशन का पैसा नहीं निकलता है। क्योकि अब आप पेंशन के हक़दार बन जाते है और अब आपको अपनी उम्र 58 साल या किसी परिस्थति में अदि आप चाहे तो 50 वर्ष की उम्र के बाद फॉर्म 10D भरकर अपनी पेंशन शुरू करवा सकते है।
आपके पीएफ खाते में जमा राशि और आपकी सर्विस के आधार पर आपको निश्चित गणना के हिसाब से अब मासिक पेंशन प्राप्त होती है। जो आपको epfo की ओर से प्रति महीने दी जाती है।

विटामिनों के रासायनिक नाम ,पेट में गैस की समस्या , गर्मियों में अपने चहेरे  काला होने से बचाये , Bel Patra JuiceHealth Benefits बेल की पत्तियों के काढ़े का सेवन गर्मियों में लाभप्रद ,करेला के फायदे |, लहसुन के फायदेप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये ,बालों को मजबूत बनाये,सर्दी जुखाम मिटाए , पेट में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय ,चोट  घाव भरने के लिए ये देशी दवाई का उपयोग करे , दाद और खुजली की यह अचूक दवा जरूर देखिये , मुंह के छाले से परेशान हैंतो अपनाएं ये घरेलू उपाय  ,दाँत में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय पाचन से जुड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देता हैहैजादस्त,पेचिश,पीलियाएकउत्कृष्टहर्बलदवाई अमरूद के पत्तों के फायदे - मधुमेह ,ब्लड प्रेशर कंट्रोल ,पाचन तंत्र को दुरुस् रखे .

माता पार्वती के नाम पे ही कन्याकुमारीकन्याकुमारी मंदिर का इतिहास, भारत में पर्यटन स्थल,शिर्डी के साईं बाबा का चमत्कार और जीवन...धन की कभीं कमी नहीं होती इसे रखने से... ,भगवान शिव का वरदान है ज्योतिर्लिंगचमत्कारी और रहस्यमयी बातें -,माता वैष्णो देवी की गुफा से जुड़ी ये चमत्कारी और रहस्यमयी बातें ........... भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल करते हुए माता सती के देह के 51 टुकड़े कर दिएपवित्र 51 शक्तिपीठ की रहस्य ,आदिशक्ति मां काली का अवतार,ये सभी माता पर्वती की सखियां हैं 64 योगिनियों –,संतपरमात्मा और कवि कबीरदास समाज में फैली कुरोतियों को दूर किया ,जीवनी The largest and most beautiful Hindu temple in the world ,

Know how to get admission in Rashtriya Military School.सैनिक स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया और पात्रता मानदंड जानें।