Small Business Ideas,Low Investment Business Ideas -

 Small Business Ideas/Low Investment Business Ideas -

आ‌ज हम बात करने वाले हैं कम इन्वेस्टमेंट से व्यापार कैसे स्टार्ट करें। दोस्तों नौकरी से केवल घर चलता है सपने पूरे करने के लिए कोई न कोई बिजनेस करना जरूरी होता है। क्योंकि व्यापार एक ऐसा रास्ता है जिसमें एक दिन का कितना फायदा और घाटा भी हो सकता है यह निर्भर करता है व्यापार पर , हो सकता है 1 दिन का फायदा व्यापार में 1000 से लेकर ₹100000 तक हो सकता है अर्थात हमें अपने नौकरी के साथ-साथ व्यापार के बारे में भी सोचना चाहिए आज हम ऐसे ही कुछ कम लागत वाले व्यापार के बारे में बात करेंगे।

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस (Incense stick making):-

यह बिजनेस बहुत ही कम लागत में अधिक लाभ देने वाला बिजनेस Plan  (low investment high return business idea) है ,क्योंकि अगरबत्ती का इस्तेमाल लगभग सभी लोग करते हैं। ऐसे में यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प बन जाता है। आप अगरबत्ती बनाने के तरीके को आराम से इंटरनेट से सीख सकते हैं और इस बिजनेस की शुरुआत छोटी इन्वेस्टमेंट के साथ कर सकते हैं। इसमें दो मशीनें मुख्य रूप से कार्य करती हैं पहली मशीन स्वचालित अर्थात ऑटोमेटिक होती है ।और दूसरी जो मशीन होती है उसमें हाथ से कुछ वर्क करना पड़ता है वह आप लोगों के इन्वेस्टमेंट के ऊपर निर्भर है कि आप कौन सी मशीन लेकर यह बिजनेस करना चाह रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जहां से आप मशीन खरीदेंगे वहीं से आपको रा मटेरियल अर्थात जिससे अगरबत्ती बनती है उसका पूरा माल आपको वहीं से मिल सकता है यदि आप बाहर से नहीं लेना चाहते तो। या फिर अगरबत्ती बनाने के लिए जोक अच्छा माल उपयोग होता है उस कंपनी का नंबर या एड्रेस आप लोगों को दे दिया जाता है और यह बिजनेस घर से स्टार्ट किया जा सकता है इसकी सबसे बड़ी विशेषता है।

वाहन धोने का व्यवसाय (Vehicle washing business):-

वाहन धोना एक बहुत ही अच्छा और सरल व्यवसाय है। आप अपने घर में भी एक व्हीकल वॉशिंग शाप(Vehicle washing shop) खोल सकते हैं। इस बिजनेस की शुरुआत करने के लिए बस आपको सफाई की मशीन खरीदना होगा। आजकल तो लोग एक कार एवं बाइक को साफ़ करवाने के लिए ₹200 से ₹300 भी देते हैं। जिसकी मदद से आप एक दिन में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आपको यदि मकैनिक का काम आता है। या आप गाड़ी सुधार और बना लेते हैं दोपहिया और चार पहिया तो आपका यह व्यापार बहुत बड़ा रूप ले सकता है और बहुत तेजी से फैल सकता है और अच्छा खासा फायदा मिल सकता है।

घर में ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय (Home tuition):-

अगर आप किसी विषय में माहिर हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। आजकल गाँव हो या शहर हो सभी लोग पढ़ाई को लेकर जागरूक हो चुके हैं। हर जगह अच्छे टीचरों की कमी है, खासकर गणित और अंग्रेजी में, तो ऐसे में आप वहाँ के बच्चों को ट्यूशन पढ़ा कर उनका भला तो करेंगे और साथ-साथ अच्छी कमाई भी कर सकते हैं। होम ट्यूशन एक और भी अच्छा विकल्प है जिसमे आपको बच्चे के घर जा कर उसको पढ़ाना होता है। इससे आप ज्यादा फीस भी ले सकते हैं और जो बच्चे आपके पास आने में सक्षम नहीं है उनको भी मदद काफ़ी मिलेगी। या आप एक कोचिंग सेंटर डाल सकते हैं जिससे एक साथ कई बच्चों को आप पढ़ा सकते हैं और अच्छा खासा लाभ कमा सकते हैं साथ ही बच्चों को एक सही दिशा मिल जाती है गणित और अंग्रेजी यह मुख दो सब्जेक्ट हैं जिनमें आप कोचिंग क्लास ले सकते हैं या आप फिर थोड़ा बड़ा करना चाहे तो किसी भी कंपटीशन या प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करा सकते हैं इसके लिए आपके पास पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए जिससे आप पढ़ा सकें।

हेयर सैलून खोलकर (Saloon)

यदि आप बाल काटना जानते हैं तो आप कहीं पर भी हेयर सैलून की शॉप खोल कर पैसा कमा सकते हैं क्योंकि लोग तो हर जगह रहते हैं और ऐसे में उनके बाल बढ़ना मुलाजिम है। इसके लिए आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी पर यह एक पुख्ता बिज़नेस आईडिया है। और इस व्यापार पर कभी घाटा नहीं होता।

मछली पालन का व्यापार (Fish farming):-

यह व्यापार उन लोगों के लिए है जिनके पास एक जलाशय या पानी रोकने या भरने का बहुत बड़ा स्थान हो लगभग 1 एकड़ से कम नहीं होना चाहिए यह व्यापार अधिकतर गांव पर ही हो पाता है। इसके साथ ही नदी तालाब पर यह व्यापार अधिकतर किया जाता है जहां हम मछली पाल सकें। अगर आप गाँव में रहते हैं और आपके पास एक छोटा सा तालाब है तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप मछली पालन का व्यापार कर सकते हैं क्योंकि सरकार भी इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है और मछली पालन के लिए आपको बैंक से लोन भी मिल जाएगा। तो ऐसे में यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प बन जाता है।इस व्यापार के लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि हमें सबसे ज्यादा पानी की व्यवस्था पड़ती है जो हमें तालाब पर उपलब्ध हो जाता है।

डीजे साउंड (DJ sound business)

डीजे साउंड सर्विस आज कल बहुत प्रचलित बिजनेस बनता जा रहा है। जब भी कोई पार्टी या बारात आदि होता है तो लोग अपने मनोरंजन के लिए डीजे मंगवाते हैं। ऐसे में यह आपके लिए एक अच्छा बिजनेस हो सकता है। जिससे आप अच्छा पैसे कमा सकते हैं। डीजे का काम शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको इसके उपकरण खरीदने होंगे जिसके बाद आप दो तीन व्यक्ति की मदद से आराम से अपने डीजे के बिजनेस को स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें लगभग एक लाख का खर्चा आता है और आपको फिर शादी और पार्टी में एक पार्टी में कम से कम आप 10 से ₹30000 कमा सकते हैं।

किराना की दुकान (Grocery shop):-

दुकान हमेशा से ही एक अच्छा बिजनेस का विकल्प रहा है। इस बिजनेस के सबसे खास बात है कि इसके लिए आप को किसी स्पेशल टैलेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। बस आपको थोड़ा सा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत है और सब कुछ सही रहा तो आपका या बिजनेस अच्छे तरीके से फायदा प्राप्त कर सकते हैं। किराने की दुकान अर्थात आप इसमें जनरल स्टोर कर सकते हैं जहां कस्टमर को हर सामान उपलब्ध कराया जा सके। इसमें भी यदि आपकी दुकान अच्छी से चलने लगी तो प्रतिदिन 1000 से ₹5000 कमा सकते हैं।

जिम एवं हेल्थ क्लब का बिजनेस (Gym & health club):-

यह व्यापार शहर में बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है दिन प्रतिदिन हर व्यक्ति आज के समय में अपनी हेल्थ को लेकर जिम जॉइन करता है अर्थात आजकलचाहे महिला हो या पुरुष हर कोई स्वस्थ रहना चाहता है। जिसके लिए वह हेल्थ क्लब या जिम जाते हैं। आप भी किसी अच्छे से एरिया में हेल्थ क्लब या जिम खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आप छोटे स्तर पर शुरुआत कर सकते हैं व धीरे धीरे इसे बड़ा बना सकते हैं। हालांकि यह व्यापार ज्यादा इन्वेस्टमेंट वाला है कम से कम इस में 1 से ₹2 लाख रुपए चाहिए।

जूस की दुकान (Juice shop):-

यह व्यापार शहर में बहुत तेजी से बड़े रहा है खासकर गर्मी के दिनों में इस व्यापार से अच्छा खासा फायदा कमाया जा सकता है क्योंकि हर व्यक्ति गर्मी के दिनों में जूस पीता है।जूस सबको पसंद होते हैं। ऐसे में यह आपके लिए अच्छा बिजनेस का विकल्प है। आपने शायद ही ऐसी कोई जूस की दूकान देखी होगी जो खाली हो क्योंकि यह हमेशा डिमांड में रहता है। ऐसे में आप जूस की दुकान खोलकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। और इसके साथ ही कम इन्वेस्टमेंट में यह व्यापार किया जा सकता है। शुरुआत में आप गन्ने का जूस से व्यापार स्टार्ट कर सकते हैं फिर धीरे-धीरे इसे बढ़ा सकते हैं।

सोलर बिज़नेस (solar business):-

पूरी दुनिया में Energy की Demand जैसे-जैसे बढ़ रही है वैसे वैसे इसके Source भी बढ़ रहे है।ऐसे में Solar Filed में कई Business ने काफी अच्छी प्रगति की है और आप भी उसका हिस्सा बनकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते है।आप भारत की टॉप कम्पनी Loomsolar के साथ जुड़कर मात्र 1 हजार के इन्वेस्टमेंट में महीने के 30 हजार से 1 लाख रुपये की इनकम कर सकते है।Loomsolar आपको 3 तरह से Earning करने का मौका देता है, जिसमे आप-

Dealer,

Distributor,

Solar Installer,

बनकर अपना व्यवसाय शुरु कर सकते है| अधिक जानकारी के लिए आप Loomsolar.com पर Visit करके Register कर सकते है।यह व्यापार मुख्य रूप से जहां लाइट नहीं है वहां पर अधिक चलता है या फायदा होता है।

धन्यवाद

Small Business Ideas,Low Investment Business Ideas,विटामिनों के रासायनिक नाम ,पेट में गैस की समस्या , गर्मियों में अपने चहेरे  काला होने से बचाये , Bel Patra JuiceHealth Benefits बेल की पत्तियों के काढ़े का सेवन गर्मियों में लाभप्रद ,करेला के फायदे |, लहसुन के फायदेप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये ,बालों को मजबूत बनाये,सर्दी जुखाम मिटाए , पेट में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय ,चोट  घाव भरने के लिए ये देशी दवाई का उपयोग करे , दाद और खुजली की यह अचूक दवा जरूर देखिये , मुंह के छाले से परेशान हैंतो अपनाएं ये घरेलू उपाय  ,दाँत में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय पाचन से जुड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देता हैहैजादस्त,पेचिश,पीलियाएकउत्कृष्टहर्बलदवाई अमरूद के पत्तों के फायदे - मधुमेह ,ब्लड प्रेशर कंट्रोल ,पाचन तंत्र को दुरुस् रखे .

माता पार्वती के नाम पे ही कन्याकुमारीकन्याकुमारी मंदिर का इतिहास, भारत में पर्यटन स्थल,शिर्डी के साईं बाबा का चमत्कार और जीवन...धन की कभीं कमी नहीं होती इसे रखने से... ,भगवान शिव का वरदान है ज्योतिर्लिंगचमत्कारी और रहस्यमयी बातें -,माता वैष्णो देवी की गुफा से जुड़ी ये चमत्कारी और रहस्यमयी बातें ........... भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल करते हुए माता सती के देह के 51 टुकड़े कर दिएपवित्र 51 शक्तिपीठ की रहस्य ,आदिशक्ति मां काली का अवतार,ये सभी माता पर्वती की सखियां हैं 64 योगिनियों –,संतपरमात्मा और कवि कबीरदास समाज में फैली कुरोतियों को दूर किया ,जीवनी The largest and most beautiful Hindu temple in the world ,Know how to get admission in Rashtriya Military School.