Small scale industry /Low Investment Business Ideas -

Small scale industry Or Small Business Ideas,Low Investment Business Ideas:-

आ‌ज हम बात करने वाले हैं, कम इन्वेस्टमेंट से व्यापार कैसे स्टार्ट करें। दोस्तों नौकरी से केवल घर चलता है सपने पूरे करने के लिए कोई न कोई बिजनेस करना जरूरी होता है। क्योंकि व्यापार एक ऐसा रास्ता है जिसमें एक दिन का कितना फायदा और घाटा भी हो सकता है यह निर्भर करता है व्यापार पर, हो सकता है 1 दिन का फायदा व्यापार में 1000 से लेकर ₹100000 तक हो सकता है अर्थात हमें अपने नौकरी के साथ-साथ व्यापार के बारे में भी सोचना चाहिए आज हम ऐसे ही कुछ कम लागत वाले व्यापार के बारे में बात करेंगे। यह भाग-2 है इससे पहले भाग 1 में हम कुछ व्यापार के बारे में बात कर चुके हैं या मैं बता चुका हूं आज कुछ और व्यापार के बारे में बताने जा रहा हूं।

मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान (Mobile repairing shop):-

अगर आपके पास टेक्निकल हुनर है ,तो आपके लिए यह काम सबसे अच्छा है। आजकल जैसे-जैसे मोबाइल फ़ोन्स की बिक्री बढ़ रही है उसी प्रकार से मोबाइल रिपेयर करने वालों की मांग भी बढ़ रही है। अगर आप इस कार्य में इंटरेस्टेड है तो सबसे पहले आपको मोबाइल रिपेयर करने का हुनर सीखना होगा। फिर आप आराम से मोबाइल रिपेयर करने का शॉप खोल सकते हैं और अपने हुनर के मदद से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आप यदि थोड़ा और बड़ी दुकान करना चाहते हैं तो साथ में नए मोबाइल रख लीजिए और इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक का भी कुछ सामान रख सकते हैं जिससे आपको बहुत ज्यादा फायदा मिल सकता है ।इसके लिए थोड़ा बड़ी दुकान चाहिए और कुछ ज्यादा ही इन्वेस्टमेंट हो सकता है।

पेपर प्लेट और कप बनाने का व्यवसाय (Paper plate & cup making):-

आज कल कागज से बनाए हुए कप और प्लेट की मांग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है क्योंकि सरकार ने प्लास्टिक से निर्मित सभी चीजों पर बैन लगा दिया है। जो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मौका प्रदान करता है, क्योंकि इसका इस्तेमाल ना सिर्फ रोडसाइड ढाबा और चाय की दुकान पर किया जाता है बल्कि विभिन्न कार्यक्रमों तथा बड़ी-बड़ी कंपनियों में भी होता है। यह बहुत ही कमाल का स्मॉल बिजनेस आइडिया है जो बहुत तेजी से बड़े रहा  है। जिसकी मदद से आप अच्छी खास फायदा कर सकते हैं।इसके साथ ही बड़े-बड़े फंक्शन तथा शादियों में भी इसकी जरूरत पड़ती है अर्थात वहां पर भी इसका बहुत ज्यादा डिमांड होता है।

ब्यूटी पार्लर खोलकर(Beauty parlour):-

अगर आप एक महिला हैं और कार्य की तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन बिजनेस Plan है जो बहुत ही कम पूंजी के साथ शुरू किया जा सकता है। सबसे पहले तो आपको इसके लिए ब्यूटीशियन कोर्स (beautician course) करना होगा और अगर आप 6 या 7 महीने अच्छे से इसको कर लेती हैं, तब आप आराम से एक अच्छा सा ब्यूटी पार्लर खोल सकती हैं। ब्यूटी पार्लर को आप अपने घर में भी खोल सकती हैं ।इससे आपके पैसे की बचत होगी और समय की भी। यह एक बहुत ही बेहतरीन बिजनेस है क्योंकि दिन प्रतिदिन मेकअप का दौर बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण ब्यूटी पार्लर काफी ट्रेंडी(trendy) और फायदे वाला बिजनेस बन गया है।

कार्ड छपाई का व्यापार (Card printing):-

आजकल लगभग सभी लोग छोटे से छोटे या बड़े से बड़े कार्यक्रम के लिए इनविटेशन कार्ड जरूर छपवाते हैं। ऐसे में यह व्यापार आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंडी हो चुका है। ऐसे में अगर आपको प्रिंटिंग मशीन और डिजाइनिंग के बारे में आईडिया है तो यह व्यापार आपके लिए अच्छा विकल्प है जिसकी मदद से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

आचार एवं पापड़ का व्यवसाय (Pickle & papadum making):-

आजकल अचार और पापड़ बनाने का भी बिजनेस बहुत ही प्रसिद्ध हो चुका है। खासकर यह औरतों के लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस है। हर शहर, कस्बे और गाँव में यह बिजनेस बहुत तेजी से ही बढ़ता जा रहा है। इसकी शुरुआत आप ₹10000 के अंदर आराम से कर सकते हैं। आपके पास पैसे नहीं है तो आपको इस कार्य के लिए आपको आराम से बैंक से लोन भी मिल जाएगा। इसे शुरू करने के लिए आपको लगभग 3 से 5 व्यक्तियों की जरूरत होती है। इसे शुरू कर के घर की महिला और बेरोजगार व्यक्ति आत्मनिर्भर बन सकते हैं। इसके लिए आपको किसी अनुभवी डिस्ट्रीब्यूटर (distributor) से बात करनी होगी जिसके द्वारा आपका पापड़ पूरे शहर की दुकानों पर बेचा जाएगा। अगर आप सही कीमत और अच्छी क्वालिटी पर ध्यान देंगे तो आपका यह बिजनेस बहुत अच्छे तरीके से चल पड़ेगा और आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

यूट्यूब द्वारा (YouTube videos):-

आप अपने खाली समय में यूट्यूब के द्वारा भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा। जिसके बाद आप अपने चैनल पर उनसे रिलेटेड वीडियोस  को डाल सकते हैं जिन क्षेत्र में आप माहिर है। फिर जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम हो जाएगा तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज(monetise) कर आराम से पैसे कमा सकते हैं। जिसके बाद आपके चैनल पर Ads आना चालू हो जाएंगे और आपको उसके लिए पेमेंट मिलेगा। इसके बाद आपको हर महीने पैसा आता रहेगा जैसे जैसे आपकी वीडियो लोग देखेंगे और ऐड आएगा उतना ही आपको ज्यादा फायदा मिलेगा।

योग कक्षा (Yoga Classes):-

अगर आप एक स्वस्थ और फिट व्यक्ति हैं तो आपको योगा के बारे में कुछ ना कुछ तो ज्ञान जरूर होगा। आप अच्छे से योगा सीख कर अपना योगा क्लास खोल सकते हैं, और इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। आज के दौर में योगा कई व्यक्तियों का ध्यान आकर्षित करता है जिसके कारण योगा टीचर बनना एक नया प्रोफेशन है। आप अपने घर में भी आराम से योगा क्लासेस खोल सकते हैं और इसमें आपको कम इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता है। यदि आप हर स्टूडेंट से मात्र ₹700 चार्ज करते हैं तो आप महीने में अच्छी खासी कमाई कर सकते है। इसमें आपको सिर्फ बाबा रामदेव वाले सारे स्टेप बताना होता है और प्रयोग किया जाता है। योग करने से बहुत सी बीमारियां भी दूर हो जाती हैं अर्थात हमें सामान्य रूप से भी यह करते रहना चाहिए।

रियल एस्टेट सर्विसेज (Real estate services):-

आजकल हर व्यक्ति अपने खुद का घर खरीदना चाहता है या फिर एक अच्छे से प्लॉट देख कर उस पर घर बनाना चाहता है। ऐसे में आप रियल एस्टेट एजेंसी खोल कर इन कामों में उसकी मदद कर सकते हैं। रियल स्टेट एजेंट्स का काम होता है कि वह अपने ग्राहक को उसकी प्रॉपर्टी चुनने में मदद करता है और कमीशन के द्वारा पर उससे एक से दो पर्सेंट कमीशन लेता है। इसके लिए आपको बस सभी प्रकार के प्रॉपर्टी और प्लॉट की डिटेल्स निकाल कर जमा करनी होगी और फिर प्रॉपर्टी ओनर से संपर्क बनाए रखना होगा। इसके बाद अगर किसी कस्टमर को प्लॉट या जमीन चाहिए होगी तो वह आप से संपर्क करेगा। इस व्यापार में बहुत ज्यादा फायदा है क्योंकि यह एक एजेंट के रूप में कार्य करता है और कमीशन के रूप में हमें पैसा मिलता है। यदि प्रॉपर्टी ज्यादा महंगी हुई तो हमें ज्यादा कमीशन मिलता है या फायदा होता है।

फोटो कॉपी और बुक बाइंडिंग का बिजनेस (Photo copy & book-binding):-

अगर आपकी नजर में कोई ऐसी जगह है जिसके आसपास कोई शैक्षिक संस्थान या फिर कोई कोर्ट, कचहरी या तहसील हो तो आप वहाँ पर फोटो कॉपी तथा बुक बाइंडिंग का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। अगर सब कुछ सही रहा तो यह बिजनेस आप की अच्छी खासी कमाई कराने में योगदान दे सकता है।

साइबर कैफे खोलकर (Cyber cafe):-

आजकल हर व्यक्ति का काम होता है इंटरनेट की सुविधा से होता है क्योंकि हर काम ऑनलाइन हो चुका है अर्थात जैसा कि हम सभी जानते हैं हर व्यक्ति के पास कंप्यूटर नहीं होता है। ऐसे में अगर उन्हें कंप्यूटर की जरूरत होती है तो वह साइबर कैफे जाते हैं। साइबर कैफे खोलने के लिए आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा जिससे आप कंप्यूटर खरीद कर अपने साइबर कैफे में लगा सके। जिसके बाद आप अपने साइबर कैफे में आने वाले लोगों से घंटे के हिसाब से पैसा चार्ज कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते है। इसके साथ आप फोटो कॉपी और फॉर्म भरने की सुविधा भी दे सकते हैं। और साथ में कुछ कोर्स भी करा सकता है जिसे बेसिक कंप्यूटर सिखाना,tally , एमएस एक्सल ,आदि का कोर्स कर आ सकता है इससे आपको अच्छा खासा फायदा मिल सकता है।

धन्यवाद।

यदि जानकारी पसंद आऐ तो लिंक शेयर कीजिए।

Small Business Ideas,Low Investment Business Ideas,विटामिनों के रासायनिक नाम ,पेट में गैस की समस्या , गर्मियों में अपने चहेरे  काला होने से बचाये , Bel Patra JuiceHealth Benefits बेल की पत्तियों के काढ़े का सेवन गर्मियों में लाभप्रद ,करेला के फायदे |, लहसुन के फायदेप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये ,बालों को मजबूत बनाये,सर्दी जुखाम मिटाए , पेट में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय ,चोट  घाव भरने के लिए ये देशी दवाई का उपयोग करे , दाद और खुजली की यह अचूक दवा जरूर देखिये , मुंह के छाले से परेशान हैंतो अपनाएं ये घरेलू उपाय  ,दाँत में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय पाचन से जुड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देता हैहैजादस्त,पेचिश,पीलियाएकउत्कृष्टहर्बलदवाई अमरूद के पत्तों के फायदे - मधुमेह ,ब्लड प्रेशर कंट्रोल ,पाचन तंत्र को दुरुस् रखे .

माता पार्वती के नाम पे ही कन्याकुमारीकन्याकुमारी मंदिर का इतिहास, भारत में पर्यटन स्थल,शिर्डी के साईं बाबा का चमत्कार और जीवन...धन की कभीं कमी नहीं होती इसे रखने से... ,भगवान शिव का वरदान है ज्योतिर्लिंगचमत्कारी और रहस्यमयी बातें -,माता वैष्णो देवी की गुफा से जुड़ी ये चमत्कारी और रहस्यमयी बातें ........... भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल करते हुए माता सती के देह के 51 टुकड़े कर दिएपवित्र 51 शक्तिपीठ की रहस्य ,आदिशक्ति मां काली का अवतार,ये सभी माता पर्वती की सखियां हैं 64 योगिनियों –,संतपरमात्मा और कवि कबीरदास समाज में फैली कुरोतियों को दूर किया ,जीवनी The largest and most beautiful Hindu temple in the world ,Know how to get admission in Rashtriya Military School.