Know the Admission Process in Sainik School and eligibility criteria .

 नमस्कार।

Know the Admission  process in Sainik School and eligibility criteria .(सैनिक स्कूल में एडमिशन प्रोसेस जाने) :-

सैनिक स्कूल Sainik school (AISSEE) :-

आज हम बात करने वाले हैं की अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में कैसे भर्ती (ADMISSION ) करें और क्या प्रोसेसिंग होती है और SYLLABUS  क्या है पूरी जानकारी के बारे में बात करेंगे।

सबसे पहले सैनिक स्कूल की इतिहास के बारे में बात करें तो इसकी स्थापना सन 1960 मैं लखनऊ में पहला स्कूल खुला था इसके बाद 1961 में पूरी तरह सैनिक स्कूल डिफेंस मिनिस्ट्री के द्वारा चालू किया गया भारत में कुल 31 सैनिक स्कूल है जो कि लगभग हर राज्य को एक मिल चुका है।

मध्यप्रदेश में रीवा जिला पर है उत्तर प्रदेशमें लखनऊ बिहार में गोपालगंज और राजस्थान में चित्तौड़गढ़ पर है बाकी स्कूल हर राज्य में अलग-अलग जिले पर हैं।


सैनिक स्कूल का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों के लिए है जो सिविलियन व्यक्ति है अर्थात जिनका कोई भी परिचित व्यक्ति आर्मी में नहीं है जैसे पिता भाई उन बच्चों को आर्मी में भर्ती के लिए और जानकारी कराने के लिए सैनिक स्कूल के माध्यम से किया जाता है हल्ल की इस स्कूल में पढ़ने वाले हर बच्चे को यदि वह आर्मी में ज्वाइन करना चाहता है तो एग्जाम देना पड़ता है जैसे  नवल अकैडमी,NDA, इसके बाद को आर्मी में ऑफिसर बनता है यहां केवल पढ़ाई होती है। यहां क्लास 6 से 12 स्कूल तक पढ़ाई होती है। इस स्कूल में कोई भी बच्चे एडमिशन ले सकते हैं जिनके पहले से कोई फौज में है अर्थात सैनिक स्कूल में सभी का एडमिशन होता है।

स्कूल में भर्ती (ADMISSION )  :-

स्कूल में भर्ती या पढ़ने के लिए  कक्षा 6 और कक्षा 9 से होता है कक्षा 6 के लिए उम्र 10 से 12 साल के बीच में होनी चाहिए और कक्षा 9 के लिए 13 से 15 के बीच में होनी चाहिए। कक्षा 9 के लिए आठवीं किसी राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त स्कूल से पास होना चाहिए और 6 के लिए वह पांच और 6 कक्षा में पढ़ रहा हो तो एडमिशन हो जाएगा । उम्र की जांच मार्च महीना से किया जाता है।

इस स्कूल में भर्ती होने के लिए बच्चे को पहले एंट्रेंस एग्जाम, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट देना होता है इन सभी में पास होता है तो बच्चे को एडमिशन मिल जाता है और 12वीं तक पढ़ाई करता है इसके बाद यदि उसे आर्मी जॉइन करनी है तो वह फिर से एग्जाम देता है।

SYLLABUS :- 

कक्षा 6 के लिए गणित, सामान्य ज्ञान , रीजनिंग, और इंग्लिश या भाषा से(हिंदी ले सकते हैं) सवाल आते हैं परीक्षा में सवाल टिक मार्क आता है अर्थात प्रश्न के साथ 4 उत्तर होंगे उनमें से एक पर पिक करना है

प्रश्न कक्षा पांचवी तक जोक पढ़ें चुका है बच्चा उसी से पूछा जाएगा अर्थात कक्षा 1 से 5  तक की ही गणित और रिजनिंग आएगी सामान्य ज्ञान नॉर्मल पूछा जाता है जोकि तैयारी करना पड़ता है। और कक्षा 9 के लिए कक्षा 9 के पहले का जो पढ़ चुका है वही पूछा जाता है पर यह इंग्लिश भाषा मैं परीक्षा  होता है।

फीस  :-

यदि फीस की बात करें तो बिल्कुल कम होती है लगभग 1 लाख के पास होती है और कुछ बच्चों को स्कॉलरशिप मिल जाती है जो उसके लायक हुआ तो।

 सैनिक स्कूल CBSC बोर्ड से मान्यता रखती है और यह डिफेंस ऑफ मिनिस्ट्री के देखरेख में सारे कार्य होते हैं अर्थात कंट्रोल करता है।

सैनिक स्कूल के बच्चे लगभग 25% नवल अकैडमी, NDA या ऑफीसर परीक्षा पास कर लेते हैं।

एक बात और बता दूं कि सैनिक स्कूल ( स्कूल AISSEE) ,RMS , और RIMC यह तीनों स्कूले अलग-अलग होती हैं इनमें एडमिशन की प्रोसेस अलग-अलग होती है।

और अधिक जानकारी के लिए सैनिक स्कूल राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल पर जाकर पता कर सकते हैं या इनकी वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं या और जानकारी चाहिए तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। 

पुष्पेंद्र कुशवाहा इंदौर मध्य प्रदेश फो,नंबर- 9098479509 

एक बात और यदि कोई बच्चा एडमिशन के लिए तैयारी कर रहा है तो सबसे ज्यादा अच्छा है कि वह स्वयं करें। इसके अलावा भर्ती होने के लिए परीक्षा के लिए बहुत सी कोचिंग भी होती है यदि ऐसी कोई जानकारी चाहिए तो हमसे संपर्क कर सकता है।

जय हिंद।

यदि जानकारी पसंद आऐ तो लिंक शेयर कीजिए।

Small Business Ideas,Low Investment Business Ideas,विटामिनों के रासायनिक नाम ,पेट में गैस की समस्या , गर्मियों में अपने चहेरे  काला होने से बचाये , Bel Patra JuiceHealth Benefits बेल की पत्तियों के काढ़े का सेवन गर्मियों में लाभप्रद ,करेला के फायदे |, लहसुन के फायदेप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाये ,बालों को मजबूत बनाये,सर्दी जुखाम मिटाए , पेट में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय ,चोट  घाव भरने के लिए ये देशी दवाई का उपयोग करे , दाद और खुजली की यह अचूक दवा जरूर देखिये , मुंह के छाले से परेशान हैंतो अपनाएं ये घरेलू उपाय  ,दाँत में दर्द होने के प्रमुख कारण और आसान घरेलू उपाय पाचन से जुड़ी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देता हैहैजादस्त,पेचिश,पीलियाएकउत्कृष्टहर्बलदवाई अमरूद के पत्तों के फायदे - मधुमेह ,ब्लड प्रेशर कंट्रोल ,पाचन तंत्र को दुरुस् रखे .

माता पार्वती के नाम पे ही कन्याकुमारीकन्याकुमारी मंदिर का इतिहास, भारत में पर्यटन स्थल,शिर्डी के साईं बाबा का चमत्कार और जीवन...धन की कभीं कमी नहीं होती इसे रखने से... ,भगवान शिव का वरदान है ज्योतिर्लिंगचमत्कारी और रहस्यमयी बातें -,माता वैष्णो देवी की गुफा से जुड़ी ये चमत्कारी और रहस्यमयी बातें ........... भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र का इस्तेमाल करते हुए माता सती के देह के 51 टुकड़े कर दिएपवित्र 51 शक्तिपीठ की रहस्य ,आदिशक्ति मां काली का अवतार,ये सभी माता पर्वती की सखियां हैं 64 योगिनियों –,संतपरमात्मा और कवि कबीरदास समाज में फैली कुरोतियों को दूर किया ,जीवनी The largest and most beautiful Hindu temple in the world ,

Know how to get admission in Rashtriya Military School.